Hindi essay on "Hamare Rashtriya Pratik".
Answers
हमारे राष्ट्रीय प्रतीक
प्रत्येक स्वतंत्र राष्ट्र के कुछ राष्ट्रीय प्रतीक होते हैं । ये प्रतीक उस राष्ट्र की पहचान होते हैं और उसकी स्वतंत्रता का बोध कराते हैं । भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र है । उसके कुछ अपने राष्ट्रीय प्रतीक हैं । ये प्रतीक उसकी स्वतंत्रता और सांस्कृतिक गरिमा के प्रतीक हैं । हमारे पाँच प्रमुख राष्ट्रीय प्रतीक हैं- राष्ट्रध्वज , राष्ट्रगान , राष्ट्रचिह्न , राष्ट्रीय पक्षी और राष्ट्रीय पशु । इनके माध्यम से भारत के राष्ट्रीय स्वरूप की पहचान बनती है । सभी भारतवासी इन राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान और निष्ठा की भावना रखते हैं ।
राष्ट्रध्वज के रूप में हमने तिरंगे झंडे को अपनाया है । 22 जुलाई , 1947 को संविधान सभा ने तिरंगा को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकृत किया । यह तिरंगा झंडा स्वाधीनता संग्राम में हमारे संघर्ष का प्रतीक था । इसी को थोड़े परिवर्तन के साथ राष्ट्रध्वज के रूप में स्वीकार कर लिया गया । इसमें चरखे के स्थान पर चक्र को स्वीकार किया गया । यह अशोक - चक्र का प्रतिरूप है । इस झंडे में समान आकार की तीन पट्टियाँ हैं । झंडे की लंबाई इसकी चौड़ाई से डेढ़ गुना होती है । इस राष्ट्रध्वज में केसरिया रंग त्याग , बलिदान और शौर्य का परिचायक है । ध्वज के बीच का सफ़ेद रंग शांति , पवित्रता और निर्मलता का द्योतक है । चक्र को सारनाथ के अशोक - स्तंभ से लिया गया है । यह चक्र निरंतर आगे बढ़ते रहने का प्रतीक है । इस चक्र में 24 तीलियाँ होती हैं । झंडे की नीचे की हरी पट्टी देश की हरियाली एवं संपन्नता का प्रतीक है । राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक फहराना चाहिए । अब प्रत्येक नागरिक को इसे फहराने का अधिकार प्राप्त है । इसे फहराते समय सावधान की मुद्रा में खड़ा रहना चाहिए । राष्ट्रीय शोक के समय राष्ट्रध्वज को आधा झुका दिया जाता है ।
राष्ट्रगान की रचना कविवर रवींद्रनाथ टैगोर ने की । ' जन - गण - मन ' हमारा राष्ट्रगान है । इसे गाते समय सावधान की मुद्रा में खड़े होते हैं । इसे सामूहिक रूप से गाया जाता है । बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा लिखित ' वंदे मातरम् ' गीत को राष्ट्रगीत का स्थान प्राप्त है । भारत का राष्ट्र - चिह्न सारनाथ के अशोक स्तंभ से लिया गया है । इसमें चार सिंह हैं , किंतु चित्र में तीन सिंह ही दिखाई देते हैं । सिंहों के नीचे घोड़े और बैल के चित्र हैं । इन दोनों चित्रों के बीच में चक्र है । इसके नीचे ' सत्यमेव जयते ' लिखा है । इसका अर्थ है सत्य की ही विजय होती है।
राष्ट्र - चिह्न के संबंध में यह बात ध्यान देने योग्य है कि इसका प्रयोग केवल सरकारी कार्यों के लिए होता है । मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है और बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु । राष्ट्रीय पशु होने के कारण बाघ का वन्य जंतुओं में विशिष्ट स्थान होता है । इसे मारना अपराध है।
हमारे राष्ट्रीय प्रतीक हमारी सांस्कृतिक अस्मिता की पहचान से जुड़े हुए हैं । ये देश की गौरवमयी परंपराओं एवं जीवन - मूल्यों को प्रकट करते हैं।