Hindi, asked by Jezneel5352, 11 months ago

Hindi essay on karat karat abhyas ke jadmati hot sujan

Answers

Answered by sahasubir8
2

यदि आप प्रतिभा को जन्मजात गुण मानते हैं तो आप पूरी तरह गलत हैं, क्योंकि एक नवीन अध्ययन से पता चला है कि समुचित प्रशिक्षण के जरिए किसी भी व्यक्ति की दिमागी क्षमता में इजाफा किया जा सकता है।  

मिशीगन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने पाया कि किसी भी व्यक्ति के कम से कम एक बौद्धिक पक्ष को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्नत किया जा सकता है।  

इससे उस व्यक्ति की किसी विशेष विषय या विशेष अवधारणा को समझने की क्षमता बढ़ सकती है और वह विभिन्न समस्याओं को पहले से बेहतर ढंग से हल कर सकता है।  

दल के सदस्य और प्रमुख अनुसंधानकर्ता सुसाने एम. जेएगी का कहना है बहुत से अनुसंधानकर्ता यह सोचते थे कि ऐसा मुमकिन नहीं है, लेकिन हमारे अध्ययन के नतीजे साफ तौर पर इशारा करते हैं कि ऐसा हो सकता है।  

जितना हम सोचते हैं हमारा दिमाग उससे कहीं अधिक लचीला है।

Similar questions
Math, 5 months ago