Hindi, asked by blossomfoxbf, 1 year ago

hindi essay on mera bhai for class 3

Answers

Answered by arpita8137
16

मेरे बडे भाई का नाम पंकज है। वह 12 साल का है। वह कक्षा 6 में पढता है। वह मेरा प्यारा भाई है। वह मेरी देखभाल करता है। वह बहुत बुद्विमान है। वह हमेशा स्कूल में प्रथम श्रेणी लाता है। वह मेरी पढाई करने में मेरी मदद करता है। हम एक दूसरे के साथ झगडते नही है। वह जब गुस्सा होता है जब मैं उसकी कोई चीज छेडता हूं, लेकिन उसके कुछ देर बाद हम फिर से दोस्त बन जाते है। वह मेरे साथ मिठाई व चॉकलेट बॉटता है।

उसके कई दोस्त है और वह सारे हमारे घर में हमारे साथ खेलने के लिये आते है। वह लूडो और केरम खेलना बहुत पसंद करता है। जब भी हमारे माता पिता कई बाहर जाते है तो वह मेरा ध्यान रखता है। वह मुझे बहुत सुन्दर कहानियॉ सुनाता है। हम टी वी पर अपने पसंदीदा धारावाहिक देखते है। वह स्कूल के खेलों में भी भाग लेता है। वह केवल मेरा भाई ही नही बल्कि एक अच्छा दोस्त भी है मैं अपने भाई से बहुत प्यार करता हूँ।

I HOPE MARK BRAINLEST ANSWER

Similar questions