Hindi, asked by sangeetasinha2p35vg0, 1 year ago

Hindi essay on my servant

Answers

Answered by KrystaCort
11

मेरा नौकर पर निबंध |

Explanation:

हमारे घर में कई सारे नौकर काम करते हैं। यह विभिन्न प्रकार के काम करते हैं जैसे बगीचे में, कपड़े धुलाई का, घर सफाई का, खाना पकाने का और घर की देखभाल का।

हमारे नौकर हमारे प्रति बहुत वफादार है। वे सभी हमारे साथ हमारे ही घर में रहते हैं। हमारे नौकर अपने सभी कार्य अपने नियमित समय पर करते हैं। मेरे पिताजी ने मेरे लिए भी एक सेवर क्या नौकर रखा हुआ है। उसका काम मेरी देखभाल करना और मुझे समय पर खाना खिलाना होता है। मेरे नौकर का नाम रघु है। वह मुझे दिन में तीन बार समय पर भोजन कराते हैं। वह मेरी पढ़ाई में भी सहायता करते हैं और जब मैं बोर हो जाता हूँ तो वह मेरे साथ खेलते भी हैं।  

रघु को मैं काका कहकर पुकारता हूं और वे मुझे बेटा साहिब कहकर पुकारते हैं। हम दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा है और हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। यह मेरे नौकर कम और मेरे दोस्त ज्यादा है। मैं अपने जिनका अधिक समय अपने नौकर रघुकाका के साथ बिताता हूँ। मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है क्योंकि वह मुझे सुला दे समय मुझे अच्छी अच्छी कहानियां सुनाते हैं।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

Similar questions