Hindi essay on my sister
Answers
Explanation:
बहन हर व्यक्ति के जीवन में अहम होती है जिसके बिना जीवन अधुरा सा लगता है। मेरी भी एक प्यारी सी छोटी बहन है जिसका नाम है दिप्ती और प्यार से सभी उसे दिपु बुलाते हैं। वह छठी कक्षा में पढ़ती है और हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आती है। इसे कला से बहुत प्यार है। यह खुद भी कुछ न कुछ कलात्मक कार्य करती रहती हैं। यह बहुत ही चुलबुली सी और नटखट है और इसे खाना पीना बहुत पसंद हैं। इसको घुमना फिरना भी बहुक पसंद है और यह रोज अपने दोस्तों के साथ घुमने फिरने जाती हैं। इसको काम करते वक्त कोई परेशान करे इसे बिल्कुल पसंद नहीं है।
यह सबके साथ हँसी खुशी से घुल मिलकर रहती है। इसकी हँसी और शरारतें बहुत ही मासूम और प्यारी है। मैं और वो साथ में बहुत मस्ती करते हैं। मुझे उससे बहुत प्यार है और वह घर में सबसे ज्यादा मेरी लाडली है। मेरी बहन इस दुनिया की सबसे अच्छी और शरारती बहन है। मुझे उसका छोटी छोटी बातों पर लड़ना झगड़ना और जिद्द करना अच्छा लगता है। जव वह कुछ गलती करती है तो बहुत ही मासुम सी मुस्कान देती है और मेरे पीछे आकर छीप जाती है। मुझे उससे और उसे मुझसे बहुत लगाव है।
FOLLOW ME
ANSWER:
MY SISTER IS VERY GOOD. I LOVE MY SISTER.