Hindi, asked by Mallikarju1621, 1 year ago

Hindi essay on NDA National Defence Academy of about 200 words

Answers

Answered by shishir303
10

नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defense Academy) NDA पर निबंध

नेशनल डिफेंस एकेडमी अर्थात राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारत सरकार की एक प्रशिक्षण संस्थान है  जहां भारतीय सेना के तीनों अंगो  थलसेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती किये जाने वाले नये सैनिकों को प्रशिक्षित किया जाता है।  

नेशनल डिफेंस एकेडमी का मुख्यालय महाराष्ट्र, पुणे के करीब खडकवासला में स्थित है।  

सेना में अधिकारी बनने के लिये यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इस परीक्षा को पास करने के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश मिल जाता है।  एडीए की परीक्षा में बारहवीं के बाद प्रवेश लिया जा सकता है।

नेशनल डिफेंस एकेडमी में तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाता है। ये तीन साल का पूर्णकालिक स्नातक पाठ्यक्रम होता है। जिसमें तीन साल तक प्रशिक्षण भत्ता भी मिलता है।

अकादमिक प्रशिक्षण के अलावा एनडीए (NDA) में शारीरिक प्रशिक्षण दिया भी जाता हैं। अनेक शारीरिक प्रशिक्षणों को दिये गये विकल्पों में से चुनना होता है। इन विकल्पों में पैरा ग्लाइडिंग, नौकायन, जलयात्रा, तलवारबाजी, घुड़सवारी, मार्शल आर्ट, शूटिंग, स्कीइंग, स्काई डाइविंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि है। इस प्रशिक्षण के अलावा शस्त्रों का प्रशिक्षण भी अनिवार्य रूप से शामिल है।

प्रशिक्षण पूरा होने के स्नातक की डिग्री दी जाती है और कैडेट को सेना में बतौर अधिकारी ले लिया जाता है।

Answered by mrsuniverseuniverse
0

Answer:

नेशनल डिफेंस एकेडमी अर्थात राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारत सरकार की एक प्रशिक्षण संस्थान है जहां भारतीय सेना के तीनों अंगो थलसेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती किये जाने वाले नये सैनिकों को प्रशिक्षित किया जाता है। नेशनल डिफेंस एकेडमी का मुख्यालय महाराष्ट्र, पुणे के करीब खडकवासला में स्थित है।

Similar questions