Hindi, asked by DonaGeorge, 1 year ago

hindi essay on पेड लगाअों, देश बचाअो

Answers

Answered by abcnehaalosppud
2
प्रक्रति ने हम सभी को बहुत सी हमारी जरुरत मंद चीजे उपलब्ध करवाई है जिनका हम उपयोग करके जीवन अच्छी तरह से जी सकते है लेकिन प्रक्रति के द्वारा कुछ ऐसे उपहार दिए जाते है जो हमसे कुछ लेते नहीं सिर्फ देते ही देते रहते है उनमे से ही प्रक्रति के द्वारा हर प्राणी को उपहार स्वरूप दिए गए है पेड़ पोधे.पेड़ पौधे हमारे लिए अति आवश्यक है पेड़ पौधे हमें फल फूल देते हैं जो हम भगवन के मंदिर में चडाते है,गोंद जिससे हम अपनी जरुरतमंद चिपकाते है,लकड़ी जो हमें आग जलाने के काम आती हैं जिससे हम अपने घर पर भोजन बनाते हैं और बड़े स्वाद से खाते है कभी कभी ठंडो के दोनों में इस लकड़ी की आग हमारी ठण्ड से बचने में मदद करते है और जड़ी-बूटी जो बीमारियों को दूर करने में उपयोगी सावित होती है वो हमें पेड़ पोधो से ही प्राप्त होती है.

आज हमारे देश में बड़ी बड़ी बीमारिया लोगो को हो रही है और वास्तव में ये जड़ी बूटियाँ ही हमारी हर बीमारी से रक्षा कर सकती है इसलिए कहते है की पेड़ लगाओ जीवन बचाओ लेकिन जमाने के साथ लोग पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.पहले के जमाने में देखा जाता था कि चारों और पेड़ ही पेड़ लगे होते थे लेकिन आजकल की इस आधुनिक जमाने में,शहरीकरण के कारण पेड़ो की संख्या दिनादीन कम होते नजर आ रहे है.हम सभी को चाहिए कि हम इस बात को समझें कि पेड़ होंगे तो ही हमारा जीवन होगा.हम पेड़ो को लगाकर अपने जीवन को बचा सकते हैं आज हमारे देश में बहुत सारी समस्याएं हैं जैसे कि प्रदूषण.प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या हैं पेड़ पौधे प्रदूषण को रोकने में कुछ हद तक हमारी मदद करते हैं और वायु को शुद्ध करते हैं जिससे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है.हम सभी को पेड़ लगाने चाहिए.

पेड़ पोधे लगाने के ऊपर समय समय पर अभियान होते आए हैं लेकिन यह अभियान तब सफल हो सकेंगे जब देश का हर एक नागरिक पेड़ों के महत्व को समझकर पेड़ लगाएगा तो ही हम जीवन में खुशहाली की जिंदगी जी सकेंगे.

DonaGeorge: thanks a lot for your answer. It was so difficult for me. Fantastic essay
Similar questions