Hindi, asked by shlesdimp7i3huu, 1 year ago

Hindi Essay on Panchi Ki Atmakatha

Answers

Answered by VRAAA
114

मुझे लोग बहुत पसंद करतें हैं क्योंकि मैं देखने में सुन्दर हूँ। पर मैं थोडा मोटा हूँ.! मैं घरेलु पक्षी हूँ। शांत स्वभाव का भी हूँ। कहीं लोग मुझे सौभाग्य का सूचक समझतें हैं। मैं संपूर्ण विश्व मे मौजूद हूँ। मैं सफ़ेद तथा स्लेटी रंग में पाया जाता हूँ।

मैं बीज, दाने, अनाज, मेवा, डालें खा के अपना पेठ भरता हूँ। लोग हमे पालतें भी हैं. कहीं लोग खुशी से दाने बिखर कर मुझे खिलातें हैं। कहीं घरों में हम कबूतरों के लिए प्यालों में पानी भर कर छत पर रखा जाता है।

मैं घोसलें में रहता हूँ. अपना घोसला का निर्माण मैं टहनियों से करता हूँ। हम बड़े इम्मारतों पर भी अपना घोसला बनाते हैं। आमतौर पर ढकें इमारत ताक पर हम अपना घोंसला निर्माण काटें हैं। हम कबूतर मनुष्य के संपर्क में रहना पसंद करतें हैं।

पुराने ज़माने में लोग हमें पालकर, पत्र तथा चिट्टियाँ भेजने और पाने के लिए भी इस्तमाल करते थे।


VRAAA: you may add your own words to make it your own!
Similar questions