hindi essay on the topic agar barish nahi hoti toh
Answers
Answer:
हमारे आजू-बाजू में हम जो हरे भरे पेड़ देखते है जो हमें हवा, खाने के लिए फल और छाया देते है वह सभी पेड़ अगर बारिश नहीं हुई तो सूख कर मर जाएंगे। यह सुंदर निसर्ग जो हम देखते है वह केवल एक रेगिस्तान स्वरूप पत्थरों का प्रदेश बन जाएगा। अगर बारिश नहीं हुई तो हमें बारिश से आने वाली मिट्टी की सुगंध नहीं मिल पाएगी I
पहली बरसात में भीगने का आनंद हम नहीं उठा पाएंगे, हम इंद्रधनुष्य भी नहीं देख पाएंगे।
अगर बारिश नहीं हुई तो हमें खाने के लिए कुछ भी मिल नहीं पाएगा क्योंकि बिना बारिश के खेती संभव नहीं। अगर बारिश नहीं हुई तो इस धरती पर जीवन मुमकिन नहीं क्योंकि हमें बारिश के बिना पीने के लिए पानी तक नहीं मिलेगा।
बारिश गिरने से नुकसान होता है यह सच है पर उसमें भी हमारी ही गलती है। हमने हर जगह पर सीमेंट के जंगल बना दिए है जिससे बारिश का पानी जमीन में नहीं जा पाता और ना ही ठीक से बह पाता है। इसीलिए हमारा बारिश से नुकसान होता है। अगर बारिश है तो ही जीवन संभव है।
hope this will help you please
F.O.L.L.O.W M.E & THANKS
P.L.E.A.S .E