Hindi, asked by shivanirishik, 1 year ago

Hindi essay on the topic bina vichare jo kare so pache pachtaye in short

Answers

Answered by CarliReifsteck
3

Given that,

विषय है - बीना विचारे जो करे तो पाछे पछताये

हम इस विषय पर एक निबंध लिखते हैं।

हमें हमेशा कुछ भी बोलने या करने से पहले एक बार विचार करना चाहिए ।

कहते है की, एक समझदार व्यक्ति किसी भी बात को बोलने से पहले और किसी भी काम को करने से पहले बहुत बार सोचता है लेकिन एक मूर्ख व्यक्ति किसी भी बात को बोलने से पहले और किसी भी काम को करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता है, जब कुछ गलत हो जाता है तब पछताता है। इसी वजह से दुखी रहता है।

किसी को दुख देना या गलत व्यवहार करना पाप होता है।

अतः हमें किसी भी बात को बोलने या किसी भी काम को करने से पहले अच्छे से विचार करना चाहिए, जिससे हमारे द्वारा किसी को कोई दुख न हो ।

Similar questions