Hindi essay on the topic" jo hua acha hua"
Answers
जो हुआ अच्छा हुआ
जो हुआ अच्छा हुआ यह कहावत हम अपने बुजुर्गो से बचपन से सुनते आ रहे है | वह अकसर हमें समझाते है जो होता है, अच्छे के लिए होता है| हम सभी एक जैसा सोचते है , जब हमारे साथ कुछ अच्छा होता , तब हम खुश हो जाते है और कहते जो हुआ, अच्छे के लिए होता है|
जब जभी हमारे साथ बुरा होता है तब बहुत दुखी हो जाते है और कहते है , जो हुआ अच्छा नहीं हुआ| हमारी सोच समय के साथ और काम के साथ एक बदल जाती है|
सत्य बात तो यह है की हमेशा हमें यह सोचना चाहिए जो हुआ अच्छा हुआ| हमें अपने उपर विश्वास और भगवान के उपर विश्वास रखना चाहिए| जो भी हमारे साथ होता उसके पीछे हमेशा अच्छाई होती है , वह अच्छाई का फल हमें बाद में मिलता है पर मिलता जरुर है इसलिए हमें यही सोच रखनी चाहिए जो हुआ अच्छा हुआ |
भगवान हमारे लिए जो भी करता है , हमेशा अच्छा करता है बस हमें थोड़ा सब्र और हिम्मत रखनी चाहिए| अपनी असफलता और दुःख पर हमें किसी को भी कोसना नहीं चाहिए| हमेशा इसी सोच के साथ जीवन जीना चाहिए , जो अच्छा हुआ , वह अच्छा हुआ , जो हो रहा है , वह अच्छा हो रहा है , जो आगे होगा , वह भी अच्छा हो होगा|