Hindi essay on vanamahostav
Answers
Answer:
✧══════•❁❀❁•══════✧
पेड़ हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ों के बिना हम जिंदा नहीं रह सकते। पेड़ों को उगाने के लिए हर वर्ष जुलाई माह के पहले सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें कई विद्यालय, कार्यालय एवं लोग भी व्यक्तिगत रूप से वृक्षों के बचाने एवं बढ़ाने के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। पेड़ों को लगाने से हम सुख- शांति के साथ जीवन बिता सकते हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए भी इनसे लाभ होता है। वन महोत्सव के जरिये ही सही पर इस दौरान कई लोगों द्वारा पौधों को लगाया जा सके जिससे इनकी संख्या में वृद्धि होती है।वनों से बढ़ कर हमारा हितैषी और कोई नहीं है। मनुश्य अपने स्वार्थ में इसके लाभों को भूल जाता है और अंधाधुध इनकी कटाई कर अपने विकास को राह खोजता है। वह भूल जाता है कि जब वन ही नहीं होंगे तो उसे प्राण वायु कहाँ से मिलेगी, खाना, कपड़ा, ईंधन आदि कहाँ से प्राप्त होंगे? वनों के महत्व को जानते हुए भी हम इसके संरक्षण एवं संवर्द्धन में उतना योगदान नहीं दे पाते जितनी आवश्यकता है। अतः वन महोत्सव की शुरुआत करके हमें एक मौका मिला है कि हम वनों के संवर्द्धन एवं संरक्षण हेतु और अधिक भागीदारी कर पायें। इस भागीदारी से इन्सान को सच्चे सुख की प्राप्ति होती है क्योंकि यह मात्र हमें ही नहीं अपितु आने वाली कई पीढियों को भी लाभान्वित करेंगे।
✧══════•❁❀❁•══════✧