Hindi
essay
विषय-वाचा मेला
Answers
Answer:
भारत देश में मेला का आयोजन एक समाज की सुंदरता के रूप में पाई जाती है, हमारे देश में किसी भी मेला तथा कथा का अपना ही एक महत्व होता हैं |
किंतु इस मेले में भी अन्य मेलों की तरह रोचक तथा मनोरंजन दृश्य देखने को मिलता है, मेला एक ऐसा स्थान है, जहां पर लोग अपनी दैनिक जीवन के सभी कष्टों को भूल कर कुछ क्षण के लिए अपने बचपन में आनंदमय होकर खो जाते है|
हमारे देश में जब इलाहाबाद के क्षेत्र में कुंभ का मेला आयोजित किया जाता है, तब इस मेले में सर्वप्रथम सरकार का योगदान रहता है, जो कि आज के समय में बड़ी रोचक तथ्य है |
देश में कुंभ के मेले को एक धार्मिक महत्व के रूप में माना जाता है, यह मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा ही भव्य मेला के रूप में मनाया जाता है | इस मेले में विदेशों से विदेशी पर्यटन भी पर्यटक स्थल के लिए भ्रमण करने आते हैं|
मेला को इस प्रकार के मनोरंजन का केंद्र माना जाता है | जबकि मनोरंजन किसी की उम्र को देखकर नहीं आती है, मेले में भिन्न प्रकार के क्रिया कलाप का आयोजन किया जाता है|जैसे की जादूगर, बन्दूकबाज़ ,मदारी , पशुओं की सवारी आदि |
उन सभी कार्यक्रमों को आनंदमय रूप से देखने के लिए बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा होती है | मेला का दृश्य देखने के पश्चात जब हम अपने घर लौटते हैं, तब हमें घर भी लौटने का मन नहीं करता ऐसा लगता हैं कि मेले में ही बस जाएँ |
Explanation:
HOPE IT IS HELPFUL......