Hindi essay writing on my school
Answers
मैं डी.ए.वी. दयानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता हूँ । यह चित्रगुप्त सड़क, नई दिल्ली पर अवस्थित है । हमारे विद्दालय की इमारत बहुत विशाल है । यह लाल पत्थरों एवं ईंटों की बनी है । इसमें 35 कमरे हैं । सभी कमरे हवादार है । सूर्य की रोशनी प्रत्येक कमरे को प्रकाशित करती है । इसमें एक पुस्तकालय भी है । जिसमें पुस्तकों का एक बड़ा भंडार है ।
हर प्रकार की पुस्तकें वहां उपलब्ध है; मनोरंजक भी एवं ज्ञान वर्द्धक भी । पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र हैं । यह न केवल हमारे ज्ञान में वृद्धि करती हैं बल्कि हमारी बुद्धि एवं साधारण ज्ञान को भी बढ़ाती हैं । हमारे विद्यालय की प्रयोगशाला बहुत बड़ी है । इसमें हमारी आवश्यकता के सभी उपकरण एवं वैज्ञानिक साजो-सामान मौजूद हैं ।
हमारा विद्यालय छटी कक्षा से 12वीं कक्षा तक है । प्रत्येक कक्षा के चार विभाग हैं । विद्यालय में एक हजार लड़के हैं । यहा के स्टाफ में 45 कर्मचारी हैं । सभी कर्मचारी योग्य एवं कार्य कुशल हैं । हमारे प्रध्यापक एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं ।
वह विद्यार्थियों एव स्टाफ कर्मचारियों में भी लोकप्रिय हैं । वह बहुत अनुशासन प्रिय हैं । विद्यालय कार्यालय का काम एक क्लर्क एव खजांची की देख-रेख में होता है । सभी बहुत मेहनती हैं । विद्यालय में दो खेल के मैदान हैं ।