Hindi Essays for Class 10: Top 20 Class Ten Hindi Essays
Answers
The meteorological department of India bifurcates the months of a year according to the seasons as follows:
Winter (December, January and February)
Summer (March, April and May)
Monsoon (June to September)
Post Monsoon (October to November)
These classifications are made keeping in mind the changes in temperature, air pressure, topography, amount of rainfall, changes in directions and intensity of air current etc.
Traditionally, India has six seasons namely Summer, Spring, Monsoon, Autumn, Winter and Prevernal season. They are divided among the twelve months of a calendar with each season having a span of exactly two months. Each season has its own beauty and is loved for different reasons
आप किसी भी विषय पर निबंध लिख सकते हैं I आपने केवल विषय को समझाना है I
पुस्तक पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन निबंध लेखन का अचूक साधन है, जितना हो अधिक अध्ययन किया जाए उतना ही विषयों का विस्तृत ज्ञान प्राप्त किया जाता है, जिस कारण निबंध लिखने में कोई भी परेशानी नहीं आती।
निबंध के मुख्य तीन अंग हैं प्रस्तावना, प्रसार और उपसंहार I
प्रस्तावना प्रस्तावना में निबंध की भूमिका रहती है I इसमें विषय का परिचय दिया जाता है इसमें लेखक यह बतला देता है कि वह विषय के बारे में क्या कहना चाहता है और किस प्रकार से किस ढंग से उसे कहेगा।
प्रसार प्रसार में निबंध का शरीर होता है, निबंध का सबसे विस्तृत भाग होता है I इसमें निबंध लेखक को विषय के बारे में अपना सारा ज्ञान संक्षेप में उपस्थित करना होता है।
उपसंहार निबंध का अंतिम भाग उपसंहार है, इसमें प्रारंभ से अंत तक एक संक्षिप्त विवरण होता है, विवेचन करना होता है इसमें सारे निबंध का एक अवलोकन सा किया जाता है।
निबंध तीन प्रकार होते हैं- वर्णनात्मक, विवरणात्मक, विचारात्मक।
आपकी सुविधा के लिए नीचे निबंध लिख रहा हूँ उदाहरण के तौर पर-
“क्रिकेट”
भूमिका:-> क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसकी पूरी दुनिया दीवानी हो चुकी है । क्रिकेट दो टीमों के बीच एक समतल मैदान पर खेला जाने वाला खेल है।
खेल की शुरुआत:-> सर्वप्रथम क्रिकेट 1877 में इंग्लैंड से शुरू हुआ था। पहले यह खेल वहां बच्चों, खेती में काम करने वाले किसानों तथा भेड़ पालकों के बीच खेला जाता था लेकिन यह खेल धीरे-धीरे विकसित होता हुआ आज पूरी दुनिया में खेला जाता है।
भारत में क्रिकेट का इतिहास:-> भारत में पहली बार क्रिकेट 1721 ईस्वी में ईस्ट इंडिया कंपनी के नाविकों द्वारा राजस्थान बडौदा में खेला गया था। भारत में यह खेल इतना लोकप्रिय हुआ कि आज इसकी पूजा एक धर्म की तरह की जाती है। भारतीय सिनेमा जगत में क्रिकेट के ऊपर बहुत सी फिल्में बनी है लेकिन जो सबसे मशहूर फिल्म थी वो थी “लगान”, इस फिल्म में ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी और भारत के स्थानीय लोगों के बीच मैच होता है, अगर इस मैच में भारत जीतता है तो उसका कर माफ हो जाएगा अगर ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी जीतेंगे तो भारतीयों को दुगना कर देना पड़ेगा। फिल्म को बहुत ही रोमांचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
क्रिकेट खेल के नियम:-> इस खेल में एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। विपक्षी टीम के 2 खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हैं, एक खिलाड़ी गेंदबाजी करता है और बाकी क्षेत्ररक्षण करते हैं। खेल के मैदान में जो निर्णायक व्यक्ति होते हैं उनका निर्णय ही माना जाता है। आजकल आधुनिक तकनीकों का भी निर्णय देने में इस्तेमाल किया जाता है।
क्रिकेट खेल के प्रकार:-> क्रिकेट शुरुआती दौर में अभ्यास मैच के तौर पर खेला जाता था जो खेल 5 दिनों तक चलता था, उसके बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होने लगा जैसे जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे इस खेल के नियम भी बदलते चले गए। आजकल क्रिकेट के खेल में ट्वेंटी-20 मैचों का चलन बढ़ चला है। प्रत्येक 4 वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया जाता है। जिसमें बहुत से देशों की टीमें भाग लेती हैं। शुरुआती दौर में यह खेल केवल पुरुषों में खेला जाता था लेकिन अब महिलाएं भी इस खेल को खेलती हैं।
उपसंहार:->खेल को केवल खेल की भावना से ही खेलना चाहिए लेकिन आज आए दिनों हम अखबारों, न्यूज़ चैनलों पर हम समाचार सुनते है कि मैच पहले से ही फिक्स था। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।