Hindi, asked by 786jashlaliwala, 8 months ago

hindi formal amd informal letter topics and answer​

Answers

Answered by rranjan8481
1

Answer:

  1. अनौपचारिक पत्र।
  • दूसरे शहर में रह रहे नाना नानी को अपने साथ छुट्टियां बिताने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए।

९२/२, देशमुख कॉलोनी

अकोला, महाराष्ट्र।

दिनांक:४ मई २०२०

आदरणीय नाना जी एवं नानी जी,

सादर चरण स्पर्श

हम सभी यहां कुशल मंगल हैं और आशा करते हैं कि आप सब भी कुशलता पूर्वक होंगे। हमारे विद्यालय का ग्रीष्मावकाश 12 मई 20:20 से आरंभ होगा । इस वर्ष की ग्रीष्म अवकाश के लिए मैंने कुछ योजनाएं बनाई हैं। मैं चाहती हूं कि इन दिनों आप सब हमारे साथ आ कर रहे । हम सब आपके साथ समय बिताएंगे तो हम सब को बहुत अच्छा लगेगा। यहां आपका घूमना भी हो जाएगा। यहां अनेक दर्शनीय स्थल हैं मंदिर तथा बड़े-बड़े उद्यान भी हैं। भीड़भाड़ कम होने से आपको घूमने फिरने में भी आनंद आएगा। मैं आपके साथ समय व्यतीत करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

मुझे आशा है कि आप मेरी इच्छा अवश्य पूर्ण करेंगे और गर्मी की छुट्टियों मैं यहां अवश्य आएंगे।

आपकी प्रतीक्षा मे

आप की नतनी

अदिति।

Explanation:

  1. औपचारिक औपचारिक पत्र
  • वन विभाग अधिकारी को अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण का सुझाव देते हुए एक पत्र लिखें ।

ई-232, शिवराज पुरी, उत्तम नगर

नई दिल्ली

दिनांक: 12 अगस्त, २०२०

सेवा में

निदेशक महोदय

वन विभाग

दिल्ली सरकार, नई दिल्ली

विषय: वृक्षारोपण हेतु सुझाव।

महोदय,

मैं द्वारका सेक्टर 12 की निवासी हूं। हमारे क्षेत्र में कई ऐसे स्थान हैं जो खाली पड़े हैं। खाली जगह समझकर लोग उन स्थानों पर कूड़ा कचरा फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्व उन जगहों को गैरकानूनी गतिविधियों के लिए भी उपयोग कर रहे हैं।इन खाली जगहों में कचरे की बदबू और बदमाशों के भय के कारण यहां के निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।

हम सभी निवासियों का यह सुझाव है कि यदि हम और आप मिलकर इन स्थानों पर वृक्षारोपण कर दें तो यह स्थान भर जाएंगे और वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। स्वच्छता और हरियाली के कारण चहल-पहल रहने से असामाजिक तत्व भी गलत कार्य नहीं कर पाएंगे। लोग शुद्ध हवा व स्वच्छ वातावरण से सांस ले सकेंगे। कृपया इस सुझाव को निवेदन मानकर शीघ्र ही इस दिशा में कदम उठाएं।

सधन्यवाद

भवदीय

अरविंद शर्मा

please mark this answer as brainliest answer !!!!

Similar questions