Hindi, asked by siddiquiafiya, 10 days ago

hindi formal letter ​

Attachments:

Answers

Answered by nilesh102
0

Answer:

पत्र लेखन :

अ ब क

२५४/३ जीवन नगर,

जयपुर ३०३३२९

दिनांक १२ अक्टू २०२१

सेवा में,

जल प्रबंधक/

जल प्रबंधक/ मुख्य अधिकारी जल निगम,

जयपुर ३०३३२९

विषय : जल की आपूर्ति होने के कारण।

महोदय,

में २५४/३ जीवन नगर जयपुर का निवासी हूं। लगभक ४ दिनो से हम सभी नागरिक पानी की समस्या से विचलित है। हमारे जीवन नगर में पानी की आपूर्ति हो रही है। हमारे नगर निवासी पानी की कामतरता होने के कारण ही दूर से पानी लाते है। हमारे नगर की सभी बोरवेल और कुवे लगभक सुख गए है। यह कारण से कुछ नगरवासी पास की झील से पानी लाते है। जिल का पानी स्वच्छ न होने के कारण नगरवासी बीमार हो रहे है।

हालाकि हमारे नगर में नलों से पानी आता है, परंतु कभी कभी १५ मिनट बाद चला भी जाता है। और कभी कभी २ से ३ दिनो तक नल बंद रहता है, पानी की समय अधिक बढ़ जाती है। में यह आशा करता हूं की आप हमारी समस्या का निवारण करेंगे।

आपका विश्वासु

अ ब क

२५४/३ जीवन नगर,

जयपुर ३०३३२९

Learn more :

बाढ़ के कारण परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण विद्यालय नहीं आ सके प्रचार महोदय को 3 दिनों का अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

https://brainly.in/question/47376301

महाराष्ट्र के प्रमुख अभयारण्य की जानकारी निम्न मुद्दो के आधार पर पत्र लेखन

https://brainly.in/question/48357388

.

Similar questions