Hindi, asked by tawabtawabtawab223, 11 months ago

Hindi formal letter format new 2020 class 10 CBSE ​

Answers

Answered by sureshkansbahal
3

Date .

Day

time

subject

salutation

closind lines

Dhanya vad

it may help uuuu

plz mark as brain list

plzzzzzzzzzzzzzz follow me

Answered by halamadrid
1

■■ हिंदी में औपचारिक पत्र का उदाहरण■■

विद्यालय के वार्षिक समारोह में शिक्षण मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए लिखा गया पत्र:

होली मेरी कॉन्वेंट स्कूल,

टागोर गार्डन,

दिल्ली,

दिनांक : ११ मार्च, २०२०

सेवा में,

श्रीमान शिक्षण मंत्री,

भारत सरकार, शास्त्रीभवन,

नई दिल्ली।

विषय: विद्यालय के वार्षिक समारोह में उपस्थित रहने के लिए निवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि,मैं,प्रिंस गुप्ता, होली मेरी कॉन्वेंट स्कूल के स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष होने के नाते, आपको हमारे विद्यालय के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूँ।

यह कार्यक्रम १७ मार्च, २०२० को शाम ५ बजे हमारे विद्यालय में होनेवाला है।हम विद्यार्थियों ने प्रधान मंत्री रिलीफ फंड के लिए ५०००० रुपए इकठ्ठा किए है।इसका चेक हम आपको प्रस्तुत करना चाहते है, ताकि आप इसे प्रधान मंत्री रिलीफ फंड में जमा कर सकें।

आपसे निवेदन हैं कि, आप इस समारोह में आकर इसकी शोभा बढ़ाए।हम आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित।

भवदीय,

प्रिंस गुप्ता,

अध्यक्ष(स्टूडेंट यूनियन)

Similar questions