Hindi, asked by sharwarinarvekar812, 4 months ago

Hindi Grammar :-
Give Explanation and some examples of the following.
( In Hindi )
1) Sabdhbhed
2) Avyay
3) Vaakya ke bhed
4) Kaal
5) Viranchinha
6) Sahayak kriya
7) Muhavre
8) Kaarak


sharwarinarvekar812: Plz help tommorrow is my test
sharwarinarvekar812: U can give me small definition and 5 examples of it
sharwarinarvekar812: Plz give me some examples of it
zoharameen88: can u give me sometime... I'll search my classwork and I'll send in the comments
sharwarinarvekar812: ok
sharwarinarvekar812: Thanks

Answers

Answered by Rupali12345
1

Answer:

here is no explanation dude because it's not understand only reading it's a teaching topic

teacher teach you better than us


sharwarinarvekar812: But u can give me examples na
zoharameen88: check my answer dude .... took a lot of time to type this
Answered by zoharameen88
1

Explanation:

- रूढ़- जो शब्द किन्हीं अन्य शब्दों के योग से न बने हों और किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों तथा जिसंज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन। विभक्ति या परसर्ग-जिन प्रत्ययों से कारकों की स्थितियों का बोध होता है, उन्हें विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।नके टुकड़ों का कोई अर्थ नहीं होता, वे रूढ़ कहलाते हैं।

- यौगिक- जो शब्द कई सार्थक शब्दों के मेल से बने हों, वे यौगिक कहलाते हैं।

-योगरूढ़- ...

तत्सम ...

तद्भव ...

देशज ...

विदेशज

2.अव्यय के भेद:

क्रिया-विशेषण

संबंधबोधक

समुच्चय बोधक

विस्मयादिबोधक

निपात

3. अर्थ के आधार पर आठ प्रकार के वाक्य होते हैं –1-विधान वाचक वाक्य, 2- निषेधवाचक वाक्य, 3- प्रश्नवाचक वाक्य, 4- विस्म्यादिवाचक वाक्य, 5- आज्ञावाचक वाक्य, 6- इच्छावाचक वाक्य, 7-संकेतवाचक वाक्य, 8-संदेहवाचक वाक्य।

4. क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का ज्ञान होता है उसे 'काल' कहते है। दूसरे शब्दों में- क्रिया के उस रूपान्तर को काल कहते है, जिससे उसके कार्य-व्यापर का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो। ... इन वाक्यों की क्रियाओं से कार्य के होने का समय प्रकट हो रहा है।

5. विराम चिन्ह के प्रकार

पूर्ण विराम (।)

अर्द्ध विराम (;)

अल्प विराम (,)

आश्चर्य चिन्ह (!) या विस्मयादि चिन्ह

निर्देशक चिन्ह (डैश) (-) या संयोजक चिन्ह या सामासिक चिन्ह

कोष्ठक ( ) [ ] { }

अवतरण चिन्ह (' ')(“ ”) या उध्दरण चिन्ह

उप विराम (अपूर्ण विराम) (:)

6.Sahayak Kriya in Hindi Grammar (सहायक क्रिया)

मुख्य क्रिया की सहायता करनेवाली क्रिया को सहायक क्रिया कहते हैं । जैसे- उसने बाघ को मार डाला । सहायक क्रिया मुख्य क्रियां के अर्थ को स्पष्ट और पूरा करने में सहायक होती है । ... इनमे आना, जाना, सोना, और देखना मुख्य क्रिया हैं क्योंकि इन वाक्यों में क्रियाओं के अर्थ प्रधान हैं ।

7. मुहावरे = IDIOMS

8.संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन। विभक्ति या परसर्ग-जिन प्रत्ययों से कारकों की स्थितियों का बोध होता है, उन्हें विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।


sharwarinarvekar812: Thanks
sharwarinarvekar812: plz give examplee
Similar questions