Hindi, asked by yashashvi0708, 8 months ago

Hindi grammar pariyojana on the topic fashion ki yeh dunya for answer u 'll ger 13 points

Answers

Answered by singhpayal8920
0

Answer:

ADVERTISEMENTS:

फैशन की दुनिया पर निबंध! Here is an essay on ‘World of Fashion’ in Hindi language.

”जो आग हैं, जैसा आप इस क्षण महसूस करते हैं और जो आप में चल रहा है, वही फैशन द्वारा प्रतिबिम्ब होना चाहिए ।”

फैरेल विलियम्स ने फैशन को इन्हीं शब्दों में परिभाषित किया है । ”मेरी प्रगति या अगति का यह, मापदण्ड बदलो तुम । मैं अभी अनिश्चित हूँ ।” ‘दुष्यन्त कुमार’ की ये पंक्तियाँ समय के साथ तेजी से बदलते फैशन के सन्दर्भ में सही प्रतीत होती है ।

ADVERTISEMENTS:

सचमुच फैशन की दुनिया इतनी परिवर्तनशील होती है कि जो पहनावा आज प्रचलित है, हो सकता है वह कुछ दिनों के बाद प्रचलन में न हो । वैश्वीकरण के इस दौर में यूरोप के रहन-सहन का प्रभाव थे विश्व पर पड़ा है आज पूरे विश्व में यूरोप के पहनावे को प्राथमिकता दी जाती है । भारत जैसा विकासशील देश भी भला इससे कैसे अछूता रह सकता है ।

मेट्रो, मॉल और मल्टीप्लेक्स के बढ़ते कल्वर ने भारत के युवा वर्ग में फैशन की नई चाह पैदा कर दी है । मीडिया ने भी फैशन को अत्यधिक प्रभावित किया है । आज लोग फिल्म में और टेलीविजन देखकर अपने पसन्दीदा कलाकारों की वेश-भूषा को अपनाना चाहते हैं ।

Similar questions