Hindi hamari rashtrabhasha par nibandh
Answers
Explanation:
हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा है।
हम सबने संस्कृत से हिन्दी का निर्माण किया है।
हमे पाठशाला में भी हिन्दी ही प़ढ़ाई जाती है।
आषा है की काम आया हो
Explanation:
हर एक भाषा hme कुछ नया सिखाती है l लेकिन हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा क्यों है ऐसा सब किसी को लगता होगा l ऐसा इसलिए क्योंकि भारत हमारे देश में 29 राज्य है जिनकी अलग-अलग भाषाएं हैं lऔर हर एक भाषा की अलग संस्कृति और अलग पहचान है उसके अंदर कई कहानियां छोटी है l लेकिन अगर कोई एक जगह से दूसरे दूसरे जगह ज्यादा है उसे दूसरों की भाषा समझ नहीं आ पाएगी l और अगर हमने किसी 1 राज्यों की भाषा को छू लिया उसे वाद-विवाद लड़ाई झगड़े के कई कार्य होंगे इसलिए देश में शांति बनी रहे इसलिए हमें भाषा का उपयोग किया गया और इसे ही राष्ट्रभाषा चुना गया lऐसा नहीं है कि बाकी भाषाओं को पीछे रखा गया है हर एक राज्य में वहां के भाषा को भी आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन उसके साथ साथ हिंदी में भी पढ़ाया जा रहा है अगर वह किसी भी राज्य में जाते हैं तो उस राज्य के लोगों को दूसरे राज्य की भाषा समझ नहीं आती उर्दू में हिंदी भाषा का उपयोग कर सकते हैं और आपस में बातचीत कर सकते हैं lजिसे कोई विवाद उत्पन्न नहीं होगा l