Hindi, asked by MROwaiz901, 2 months ago

Hindi home work:
वर्णमाला लिखो .
स्वर अक्षर किसे कहते हैं ?
व्यंजन अक्षर किसे कहते हैं​

Answers

Answered by animish0926
3

Answer:

हिंदी वर्णमाला स्वर , व्यंजन एवम अयोगवाह में विभाजित है। हिंदी भाषा में 11 स्वर हैं और स्वर का पहला अक्षर होता है " अ " । हिंदी भाषा में व्यंजनों की संख्या 33 होती है और व्यंजन का पहला अक्षर " क " होता है । ... ध्वनि - ध्वनि भाषा की सबसे छोटी इकाई है जिसके खंड नहीं किए जा सकते हैं।

Attachments:
Answered by prakashakash802
3

Answer:

कवर्ग : क , ख , ग , घ , ङ

चवर्ग : च , छ , ज , झ , ञ

टवर्ग : ट , ठ , ड , ढ , ण ( ड़ ढ़ )

तवर्ग : त , थ , द , ध , न

पवर्ग : प , फ , ब , भ , म

अंतस्थ : य , र , ल , व्

उष्म : श , ष , स , ह

संयुक्त व्यंजन : क्ष , त्र , ज्ञ , श्र

स्वर (vowel) उन ध्वनियों को कहते हैं जो बिना किसी अन्य वर्णों की सहायता के उच्चारित किये जाते हैं। ... हिन्दी भाषा में मूल रूप से ग्यारह स्वर होते हैं। ग्यारह स्वर के वर्ण : अ,आ,इ,ई,उ,ऊ,ऋ,ए,ऐ,ओ,औ आदि। हिन्दी भाषा में ऋ को आधा स्वर(अर्धस्वर) माना जाता है,अतः इसे स्वर में शामिल किया गया है।

जिन वर्णो को बोलने के लिए स्वर की सहायता लेनी पड़ती है उन्हें व्यंजन कहते है। दूसरे शब्दो में- व्यंजन उन वर्णों को कहते हैं, जिनके उच्चारण में स्वर वर्णों की सहायता ली जाती है। जैसे- क, ख, ग, च, छ, त, थ, द, भ, म इत्यादि। 'क' से विसर्ग ( : ) तक सभी वर्ण व्यंजन हैं।

Explanation:

This may be helpful for you.

Similar questions