Hindi idioms story's
Answers
Answered by
10
महाराष्ट्र में एक गाँव में दो लड़कियाँ रहती थीं। उस गाँव के लोगों की आँखें बहुत जल्दी ही अंगारे उगलने लगती थीं। विशेष रूप से जब भी कोई दूसरे गाँव के लोग अन्दर आते थे तो महाराष्ट्र के गाँव के लोगों को इतना गुस्सा आता था कि वह जल्दी ही धावा बोल देते। गाँव के सभी लोग काला अक्षर भैंस बराबर थे। केवल वे दो लड़कियाँ ही कुछ पढ़ी-लिखी थीं। उन दो लड़कियों के नाम अर्चना और अखिला थे। अर्चना एक सुन्दर और अच्छी लड़की थी पर अखिला उतनी अच्छी नहीं थी। अखिला हर बात का हमेशा राई का पहाड़ बनाती थी।
एक दिन गाँव में सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। अर्चना और अखिला दाँत तले उगुँली दबायी। फिर उनको पता चला कि गाँव के लोगों ने एक भूत को देखा था और उनका रक्त सूख गया था। भूत की कहानी सुनकर अखिला का कलेजा दहल गया पर अर्चना को यह बात थोड़ी अज़ीब लगी। अखिला जल्दी ही भीड़ के साथ भाग गई। पर अर्चना भीड़ के आने की विपरीत दिशा की ओर जाने लगी।
बहुत दूर जाने के बाद अर्चना को कोई भूत दिखाई न दिया और उसको और भी अज़ीब लगा कि गाँव के सभी घर खाली थे। वापिस लौटने के लिए जब अर्चना मुड़ी तो पीछे से एक अज़ीब आवाज़ आई। उसने पीछे मुड़कर देखा तो अर्चना हैरान हुई। अर्चना ने एक भूत को देखा। पर उसको यह यकीन नहीं हुआ कि वह भूत असली था या नकली। अचानक अर्चना ने यह देखा कि वह भूत जूते पहने हुए था। फिर उसको यकीन हुआ कि वह भूत नहीं है बल्कि कोई भूत के कपड़े पहल लोगों को डरा रहा है। वह उनको डराकर उनको उनके ही घरों से भगाकर उनके घरों में चोरी करने आया है।
चोर को तो यह लगा था कि गाँव में चोरी करना बाएँ हाथ का खेल है पर अर्चना ने उसे पकड़कर पुलिस के सामने लाकर सबकी आँखें खोल दीं थीं। चोर ने शपथ ली के फिर वह कभी चोरी नहीं करेगा। चोर ने पुलिस के आगे हथियार डाल सब कुछ बता दिया था और वादा किया था कि अपनी ज़िन्दगी अच्छी तरह से और सच्चाई के रास्ते पर चलकर जीएगा ।
Similar questions