Hindi, asked by pradakshana, 10 months ago

HINDI
कोविड-१९ के दौरान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को बताते हुए लोगों को सुरक्षित रहने व दूसरों
को सुरक्षित रखने की हिदायत देते हुए नारा लिखिए। नारा लेखन की शब्द सीमा 10-20 शब्द
होनी चाहिए। उदाहरण- "हम सब ने ठाना है,
कोरोना को हराना है।"
• तालाबंदी के दौरान देखे जा रहे प्राकृतिक बदलावों पर चर्चा करते हुए पिता-पुत्र के बीच
का संवाद लिखिए ।​

Answers

Answered by vatsmonika741
0

Answer:

कुछ छोटे-छोटे सावधानियां अपनानी होगी

यही कि साबुन से हाथ धोना

बाहर कम से कम जाना जब जरूरत पड़े जब ही जाना

किसी से हाथ नहीं मिला ना

2 गज की दूरी बनाए रखना

मुंह पर हाथ ना लगाना

मास्क लगाना

ग्लव्स पहनना

Explanation:

यही यही कुछ छोटी-छोटी सावधानियां है जो हमें अपनाने होंगे और कोरोना से जंग लड़नी होगी

Answered by anshkumar37
0

Answer:

"Karona ko harayenge, dharti ko bachaenge"

Similar questions