hindi ke badhte kadam kal se lekar aaj tak par nibandha
Answers
(निबंध)
।। हिंदी के बढ़ते कदम कल से लेकर आज तक ।।
किसी राष्ट्र के विकास और स्वाभिमान के लिये उसकी एक अपनी भाषा होनी आवश्यक है, जोकि उस राष्ट्र की मूल भाषा भी हो। कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा के बिना गूंगा ही होता है। भारत में यद्यपि किसी एक भाषा का वर्चस्व नहीं है और यहां पर अनेक भाषाएं बोली जाती हैं और सबका अपना-अपना महत्व है पर यदि किसी एक भाषा को माना जाए, जिस का स्तर बहुत व्यापक हो और जिसे भारत के अधिकतर लोग समझते हो वह एक मात्र भाषा हिंदी ही है ।
हिंदी के आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि हिंदी विश्व की दूसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है। प्रथम स्थान पर चीनी भाषा मंदारिन है। हम लोगों में यह भ्रांति है कि अंग्रेजी विश्व की सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है जबकि यह सच नहीं है अंग्रेजी बहुत सारे देशों में बोली जाती है लेकिन संख्या के लिहाज से चीनी भाषा प्रथम स्थान पर और हिंदी भाषा दूसरे स्थान पर आ चुकी है। अंग्रेजी भाषा तृतीय स्थान पर है। हिंदी विश्व के 80 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा बोली एवं समझी जाती है।
हिंदी हमारी भारत की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है। हिंदी की प्रसार संख्या पूरे भारत में है और लगभग 80% लोग हिंदी को समझ लेते हैं। 50% के लगभग लोगों की मातृभाषा हिंदी है और भारत के अनेकों राज्यों की राजभाषा हिंदी है जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, झारखंड आदि राज्य हैं। इसके अतिरिक्त कुछ राज्यों में हिंदी ठीक तरह से बोल वह समझ ली जाती है। जिनमें पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल आदि राज्य है। जहां पर हिंदी अच्छे से बोल समझ ली जाती है और यहां पर यह द्वितीय भाषा के रूप में काम करती है।
जब हिंदी का इतना वर्चस्व है तो हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिलना चाहिए। परंतु कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों के द्वारा विरोध किए जाने के कारण हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिल पाया है। लेकिन हिंदी फिर भी तमाम विरोध के बावजूद निरंतर आगे बढ़ रही है विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है और विश्व में लगभग 80 करोड लोगों द्वारा भोला एवं समझ ली जाती है फिर हिंदी को समझा करो जानम समझा जाए हिंदी फिल्मी हिंदी गाने हिंदी फिल्में और हिंदी गाने हिंदी के प्रचार में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इंटरनेट पर भी हिंदी का अच्छा खासा बच्चा वह चला है और हिंदी में अब बहुत सारा कंटेंट उपलब्ध है इससे हिंदी भाषा का महत्व पता चलता है।
हम संक्षेप कह सकते है कि ‘हिंदी भारत माता की बिंदी’
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्रांतीय विद्यालय में हिंदी आवश्यक करने पर विवाद कीजिए
https://brainly.in/question/11349153
═══════════════════════════════════════════
'निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति को मूल' इस कथन की सार्थकता स्पष्ट कीजिए
https://brainly.in/question/11394203
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○