Hindi, asked by karma3345, 11 months ago

hindi ke essay on pyaj ke badhate dam

Answers

Answered by anika107695
4

Answer:

प्याज की बढ़ती कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. कभी सड़क पर उतरकर तो कभी अनूठे तरीके से प्याज की बढ़ी कीमतों का विरोध किया जा रहा है.देश के कई हिस्सों में प्याज 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. प्याज की कीमत में इतनी तेजी और इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है कि हाल-फिलहाल इसके कम होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. प्याज की अचानक बढ़ी इन बेतहाशा कीमतों के बाद से ही कई जगहों से प्याज के लूटे जाने की खबरें आ रही हैं. मल्लिकार्जुन ने कहा, ''मैने 20 एकड़ के खेत में प्याज को स्प्रिंकलर के जरिए पानी का इस्तेमाल कर के उगाया था लेकिन बारिश न होने के कारण फसल लगभग बर्बाद हो गया'. हालांकि, अचानक ही बारिश हुई और फसल में पानी की कमी पूरी हो गई. इसके बाद 17 एकड़ में मेरी यह फसल लहलहा गई और इसी दौरान प्याज के भाव भी बढ़ गए''.

✅✔I hope the answer will help you. ☺☺☺

✔✅Follow me and mark as brainliest. ☺☺☺

Answered by KrystaCort
0

प्याज के बढ़ते दाम

Explanation:

प्याज के बढ़ते दामों ने गरीब लोगों के लिए प्याज का सेवन करना बहुत ही मुश्किल कर दिया है। प्याज के बढ़ते दामों के चलते लोग प्याज को ऊंची कीमतों पर खरीदने के लिए मजबूर है।  

प्याज के दाम बढ़ जाने के कारण लोग घंटों राशन की दुकान पर प्याज को सस्ती दरों पर खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्याज के दाम बढ़ जाने का कारण इस वर्ष हुई अधिक वर्षा थी। वर्षा के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई जिस कारण उन्हें अपनी फसल को अधिक दामों पर बेचना पड़ रहा है।  

किसानों के अधिक कीमत पर प्याज बेचने से भी उनके नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है। प्याज ने कई वर्षों बाद इस बार फिर लोगों के आंसू निकाले। जो गरीब लोग प्याज का सेवन करते थे उन्होंने प्याज के बढ़ जाने से प्याज की मांग करना बिल्कुल खत्म कर दिया।

प्याज की भरपाई करने के लिए प्याज का आयात ही एकमात्र साधन शेष बचा। इसलिए सरकार ने विभिन्न देशों से प्याज का आयात किया और लोगों को उचित दाम पर प्याज मुहैया कराने की हर भरपूर कोशिश की।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions