Hindi ke Vigyapan 5 Hindi mein
Answers
औद्योगिकीकरण आज विकास का पर्याय बन गया है। उत्पादन बढ़ने के कारण यह आवश्यक हो गया है कि उत्पादित वस्तुआें को उपभोक्ता तक पहुँचाया ही नहीं जाय बल्कि उसे उस वस्तु की जानकारी की दी जाय। वस्तुतः मनुष्य को जिन वस्तुआें की आवश्यकता होती है व उन्हें तलाश ही लेता इसके ठीक विपरीत उसे जिसकी जरूरत नहीं होती वह उसके बारे में सुनकर अपना समय खराब नहीं करना चाहता। इस अर्थ में विज्ञापन वस्तुआें को ऐसे लोगों तक पहुँचाने का कार्य करता है जो यह मान चुके होते है कि उन वस्तुआें की उसे कोई जरूरत नहीं है। आशय यह कि उत्पादित वस्तु को लोकप्रिय बनाने तथा उसकी आवश्यकता महसूस कराने का कार्य विज्ञापन करता है।
विज्ञापन अपने छोटे से संरचना में बहुत कुछ समाये होते है। वह बहुत कम बोलकर भी बहुत कुछ कह जाते है। आज विज्ञापन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह आंख खुलते ही चाय की चुस्की के साथ अखबार में सबसे पहले दृष्टि विज्ञापन पर ही जाती है। घर के बाहर पैर रखते ही हम विज्ञापन की दुनिया से घिर जाते है। चाय की दुकान से लेकर वाहनों और दिवारों तक हर जगह विज्ञापन ही विज्ञापन दिखाई देते हैं।
विज्ञापन का मूल उद्देश्य होता है- किसी भी वस्तु , सेवा के बारे में लोगों को जागरूक करना होता है | विज्ञापन की सहायता से हम सूचना दे सकते है , और कोई चीज़ घूम हो गई हो उसका भी विज्ञापन दे सकते है | अपनी नए व्यापार के बारे में बता सकते है |
विज्ञापन के कुछ उदाहरण
ड्राइवर चाहिए विज्ञापन लेखन
मुझे अपनी कार के लिए ड्राइवर चाहिए।
ड्राइवर को न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उसे ड्रग्स लेने की आदत नहीं होनी चाहिए।
उसे यातायात नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
उसकी उम्र 25-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
और हर रविवार छुट्टी है।
मासिक वेतन 12,000 है।
हमारे इस नंबर पर संपर्क करें|
5674894332
5675854646
विज्ञापन अप्सरा पेंसिल
अप्सरा पेंसिल चैंपियन की पसंद
आकर्षक रंगीन डिजाइनों में उपलब्ध है
सस्ती, सुन्दर और लम्बें समय तक चलनेवाली
बनाए बच्चों के कार्य को स्व्च्छता व सुन्दर
एक लंबी जीवन रेखा के साथ अप्सरा पेंसिल
बच्चों को अप्सरा के साथ लिखने में मज़ा आता है क्योंकि अप्सरा पूरी तरह से लिखते हैं
अप्सरा अपनी तरह के किसी भी अन्य पेंसिल की तुलना में अधिक लंबा लिखते हैं।
मेडिकल स्टोर के लिए विज्ञापन
जय भारत मेडिकल स्टोर
भारतीय चिकित्सा परिषद दर्ज मान्यता प्राप्त मेडिकल स्टोर|
हमारे यहाँ सभी प्रकार की आयुर्वेदिक, अंग्रेजी ,एलोपैथिक दवाइयां होल सेल दाम में मिलती है|
देसी दवाइयां भी मिलती है|
हम दवा के थोक व्यापारी है|
आयुर्वेदिक चिकित्सा थोक व्यापारी है|
एलोपैथिक मेडिसिन होलसेलर
समय सुबह 8 बज़े रात के 10 बज़े तक |
लोअर बाज़ार, शिमला,171001, हिमाचल प्रदेश.
कंप्यूटर बेचने का विज्ञापन --
H.P कंपनी का एक कंपंयूटर बहुत ही अच्छी अवस्था में मेरे पास रखा हुआ है।जिसकी बिक्री मैं बहुत डल्द करना चाहता हूं क्योंकि मेरी ड्यूटी की बदली हो रही है। जहां पर रहने के लिए स्थान है परंतु चीज़ों के लिए नहीं। इसलिए आप अगर मुझसे यह कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो मुझसे संपर्क करें—३४५६७८९१२४५
मेरे पास H.P कंपनी का कंपंयूटर जो बिलकुल नया है मै उसे बेचना चाहती हूं. कंपंयूटर को लिए हुआ 2 साल हुआ है. शहर बदलने के कारण मुझें अपना सामान बेचना पड़ रहा है। कंपंयूटर में कोई खराबी नहीं है सब नई विंडोज और फीचर के साथ मै इसे आधे रेट(15000) में बेचना चाहती हूं।
कोई कंपंयूटर खरीदना चाहते हो तो तो मुझसे संपर्क करें— 5467546754 |
दर्द निवारक तेल का विज्ञापन
नारंगी दर्द निवारक तेल आयुर्वेदिक
जोड़ों का दर्द हो, कमर दर्द , सर दर्द या कैंसर सभी का इलाज यह जादुई तेल
जिसके इस्तेमाल से शरीर के किसी भी अंग का दर्द 5 मिनट में ठीक हो जाएगा और इसका किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
हर मेडिकल स्टोर पे उपलब्ध
छोटी पैकिंग मात्र 50 रुपय से शुरू
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
3243324354
Read more
https://brainly.in/question/920329
Purani motor cycle bechne ke liye vigyapan