Hindi ki kavita Meri Pyari Bharat Bhumi
Answers
Answer:
ऐसी सबकी,प्यारी भारत भूमि ।
धर धरा,धरती, वसुंधरा, भारत भूमि ।
ऐसी सबकी प्यारी, भारत भूमि ।
ॠषी मुनियों, संतो तपस्वीयो,की तपोभूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
शूरवीरों,बहादुरों, रणबांकुरो की रणभुमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
जन जीव,प्राणी, वनस्पति की जननीजन्मभूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
कर्म करता, कर्म योगी,की कर्मभूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
देव दानव,यक्ष,गंधर्व, और मानव की समरभुमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
सरस्वती, यमुना, गंगा, गोदावरी,
नर्मदा, क्षिप्रा, काशी, कावेरी,सबकी जननी भारत भूमि ।
सर,सरोवर,ताल,तलैया, जीवन दायिनी, नदियाँ ।
शैल,गिरी,पहाड, बट बिटप तरुवर ताड़ ।
सबकी जननी भारत भूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
कहे राठौर सुनो साधक, आदि से अंत तक ।
चिरस्थायी, भारत भूमि, महाप्रलय तक ।
Explanation:
hope this helps ❤️
एसी सबकी,प्यारी भारत भूमि ।
धर धरा,धरती, वसुंधरा, भारत भूमि ।
ऐसी सबकी प्यारी, भारत भूमि ।
ॠषी मुनियों, संतो तपस्वीयो,की तपोभूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
शूरवीरों,बहादुरों, रणबांकुरो की रणभुमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
जन जीव,प्राणी, वनस्पति की जननीजन्मभूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
कर्म करता, कर्म योगी,की कर्मभूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
देव दानव,यक्ष,गंधर्व, और मानव की समरभुमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
सरस्वती, यमुना, गंगा, गोदावरी,
नर्मदा, क्षिप्रा, काशी, कावेरी,सबकी जननी भारत भूमि ।
सर,सरोवर,ताल,तलैया, जीवन दायिनी, नदियाँ ।
शैल,गिरी,पहाड, बट बिटप तरुवर ताड़ ।
सबकी जननी भारत भूमि ।
ऐसी सबकी, प्यारी भारत भूमि ।
कहे राठौर सुनो साधक, आदि से अंत तक ।
चिरस्थायी, भारत भूमि, महाप्रलय तक ।
-रामप्रसाद राठौर