Hindi, asked by KuttyKani, 9 months ago

hindi ki kavita pratiyogita karne ke liye kaksha adhyapika ko patra in hindi​

Answers

Answered by krishangpallai
2

Answer:

सेवा में,

अध्यापक महोदय,

हिंदी विभाग,

राजकीय माध्यमिक विद्यालय,

आगरा, उत्तर प्रदेश

महोदय,

मैं राजकीय विद्यालय की कक्षा दस ‘ब’ का छात्र हूँ। मेरा नाम अमित कुमार सिंह है। आज ही मुझे ज्ञात हुआ है कि अगले माह विद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया जायेगा। इन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत एक कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।

श्रीमानजी, मुझे कवितायें लिखने में और मंच पर उनका पठन करने में बड़ी रुचि है और चूंकि आप हमारी कक्षा में हिंदी विषय पढ़ाते हैं तो आप अवश्य ही मेरी इस रुचि से परिचित होंगे। मैंने अक्सर कई बार हिंदी विषय की कक्षा में कविता पठन किया है और आप से शाबासी पाई है।

आयोजित की जा रही कविता प्रतियोगिता के संचानलकर्ता आप हैं अतः मैं आप से अनुरोध करता हूँ कि मुझे इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

अमित कुमार सिंह

कक्षा - 14 ‘ब’

Similar questions