Hindi, asked by cmtiwarisummit, 11 months ago

Hindi ki kya importance Hai Hamari India and life mein​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

The Importance of Hindi

in our Country and Life .

हिंदी का महत्व हमारे देश एवं

हमारे जीवन में ।

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा तो नहीं किंतु हमारे देश की राजभाषा जरूर है । हिंदी बोलने वालों की संख्या हमारे देश में 50% से कम है। इसलिए हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा संवैधानिक तौर पर नहीं मिल पा रही ।

हिंदी की अहमियत हमारे देश में राजभाषा की तौर पर होती है । अधिकतर काम राजभाषा होने के नाते हिंदी में ही किए जाते हैं । ज्यादातर ग्रामीण इलाके एवं ग्रामीण क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में किसी भी अधिकारी काम करने के लिए हिंदी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है ।

हिंदी की अहमियत हमारे जीवन पर भी है । दरअसल भारतीय जिस क्षेत्र से होते हैं , उसी क्षेत्र के स्थानीय भाषा का प्रयोग करते हैं । लेकिन उनकी कागजी कार्रवाई हिंदी में ही होती है । भारत में स्थानीय भाषा के साथ-साथ सभी लोग हिंदी सीखते और बोलचाल में प्रयोग लाते हैं । दुनिया में सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा के स्थान पर हिंदी तीसरे नंबर पर है ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions