Hindi ki prarthana patra
Kaksha mein chori ki suchna ke liye pradhanacharya ko patra likhiye
Answers
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय ।
नई दिल्ली-22
विषय- कक्षा में चोरी होने की सूचना देने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में ............ कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारी कक्षा में हुई चोरी की ओर आकर्षित करवाना चाहता हूँ। कल हमारी कक्षा में एक सहपाठी के बैग से किसी ने उसकी दो पुस्तकें चोरी कर ली। जब उसे इस बात का पता चला तो अध्यापिका ने सभी बच्चों के बैग की तलाशी करवाई। परन्तु किसी के बैग से भी पुस्तकें प्राप्त नहीं हुई है।
कल सारी कक्षा बारह बजे खेलने के लिए मैदान में गई हुई थी। उस समय हमारा खेल-कूद का समय था। वापस आकर हमें पता चला कि हमारे सहपाठी की पुस्तकें चोरी हो गई हैं। इस चोरी ने हम सबको परेशान कर दिया है। इस तरह तो हम सबका सामान चोरी होना आरंभ हो जाएगा।
अत: आपसे निवेदन है कि आप इस विषय में ध्यान देकर सख्त कदम उठाएँ और दूबारा चोरी न हो ऐसे उपाय करें।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
जावेद
कक्षा ........
दिनांक:......
यदि आप 'घर कार्य एक बोझ' विषय पर निबंध लिखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित बातों का उल्लेख कीजिए-
1. सबसे पहले घर के कार्यों के बारे में छोटी-सी जानकारी दें; जैसे- घर में किस तरह के काम होते हैं।
2. आप सुबह से लेकर शाम तक किन-किन कार्यों को करते हैं।
3. यह कार्य आप किसी की सहायता से करते हैं या स्वयं करते हैं।
4. कार्यों को करने में आपको समय कितना लगता है।
5. सबसे आखिरी बिन्दु कि ये कार्य आपको क्यों बोझ लगते हैं।
इन पाँचों बिन्दुओं पर सोच-विचारकर अपने विचार लिखिए। आप पाएँगे कि आप स्वयं एक अच्छा निबंध लिख सकते हो।
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
ढेरों शुभकामनाएँ!
सेवा में
प्रधानाचार्य जी/ प्रधानाचार्या जी
क ख ग विद्यालय (अपने विद्यालय का नाम व पता)
महोदय/ महोदया,
विषय – कक्षा में चोरी की सूचना देने हेतु
महोदय/ महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि, मैं ---------------(आपका नाम) आपके विद्यालय का -------------- (कक्षा क्रमांक) कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपको हमारी कक्षा में लगातार होने वाली चोरी के बारे में सूचित करना चाहता हूँ। लगभग एक सप्ताह से हमारी कक्षा से मेरे सहपाठियों की बैग से नोटबुक्स तथा जमेट्री बाक्स चोरी हो रहे हैं। कक्षा प्रतिनिधि होने के कारण पता चलते ही मैंने कक्षा अध्यापक को यह बात बताई और उन्होंने तुरंत सभी की बैग की तलाशी भी ली। परंतु सामान नहीं मिला। दोपहर लंच ब्रेक में हम सभी छात्र बाहर होते हैं। शायद इस समय चोरी हो रही है। इस कारण हम सभी छात्र बहुत परेशान हो रहे हैं।
अंतः आपसे यह निवेदन है कि आप इस विषय पर ध्यान देकर कोई सख्त कदम उठाएँ और दुबारा चोरी न हो इसका पुख्ता इंतजाम करें।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र/ छात्रा
आपका नाम -
कक्षा -
दिनांक -