Hindi, asked by ayushisingh9028, 4 months ago

Hindi lesson enam notes​

Answers

Answered by islamjaha949
0

Answer:

which class and which lesson?

Answered by sharmakartik7788
0

Answer:

ईधन की बचत, समय की माँग है'

ईधन ऐसे पदार्थ हैं जो आक्सीजन से संयोग कर उष्मा उत्पन्न करते हैं। या हम यह भी कह सकते हैं कि ईधन का उपयोग ऊर्जा के स्रोत के रूप करते हैं। आज हमारे मानवीय जीवन से संबंधित कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जो ईधन से से जुड़ा हुआ न हो। घरेलू कार्यों से लेकर अंतरिक्ष विज्ञान हर जगह ईधन का उपयोग होता है। अत: यह समय की माँग है कि हम इस ईधन का सही और कम उपयोग करें। प्रत्येक मानव यदि अपने-अपने दायरे में रहकर ईधन का कम उपयोग करें तो आने वाले दिनों में ईधन का संकट टल सकता है। सभी को ईधन का महत्त्व याद दिलाने के लिए हमें व्यापक रूप से सरकारी और गैर सरकारी प्रयास करने चाहिए। इतना ही नहीं हमें ईधन के विकल्प भी तलाशने होंगे। भविष्य को मद्देनजर रखते हुए हमें ईधन का संरक्षण करना होगा।

Similar questions