Hindi, asked by meghnagurung6092, 1 year ago

Hindi Letter Apne Janam Din Par Bulate Huae Mitra Ko Nimantran Patra

Answers

Answered by zinat
43
Hope it will help u..
Attachments:
Answered by shailajavyas
46

Answer :

31, आनंद नगर,

मीशल सोसायटी,

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

दिनांक-23/05/19

Explanation:

प्रिय मित्र कमल

तुम्हारा पत्र मिला । बहुत खुशी हुई । मित्र , मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से अपने आगामी जन्मदिन के अवसर पर आमंत्रित करता हूं । मैंने इस अवसर पर एक भव्य दावत का आयोजन किया है । मेरी हार्दिक इच्छा है कि तुम मेरे जन्मदिन पर अवश्य उपस्थित रहो । इस बार कोई ना-नुकूर नहीं चलेगी। तुम्हारी परीक्षाएं भी समाप्त हो गई है ।

मेरी यह दावत तभी शानदार होगी जब तुम इसमें उपस्थित रहोगे , तत्पश्चात मैं अपनी अग्रिम पढ़ाई के लिए विदेश भी चला जाऊंगा । अतएव तुम अपने इस इष्ट मित्र का आग्रह अवश्य स्वीकार करोगे और मुझसे मिलने तथा शुभ कामनाएं देने निश्चित ही आओगे । अपनी इसी आकांक्षा पूर्ति हेतु तुम्हारे आगमन की अभिलाषा में प्रतिक्षारत रहूंगा । घर पर पूज्य माताजी और पिताजी को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

तुम्हारा मित्र

अनिकेत

Similar questions