Hindi, asked by suhavi, 1 year ago

hindi letter Birthday celebration
letter in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
6

15/3 , अमर निवास ,

कीर्ति नगर , नई दिल्ली ।

दिनांक : 8 जनवरी 20 … x

 प्रिय मोहित,

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हें यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आगामी 15 जनवरी को मैं अपना बारहवाँ जन्मदिन मनाने जा रहा हूँ । इस अवसर पर मेरे घर में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा । मैं इस समारोह में भाग लेने के लिए तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ । समारोह सायं छ: बजे आरंभ होगा । तुम दिन में ही आ जाना । तुम्हारे आगमन से मुझे बहुत प्रसन्नता होगी ।

टेलीफ़ोन से आने की पूर्व सूचना दे देना । मैं तुम्हारे संदेश की प्रतीक्षा करूंगा ।

 तुम्हारा प्रिय मित्र

संतोष

Answered by Anonymous
3

\huge\bold{\mathtt{\purple{(≧▽≦)A{\pink{N{\green{S{\blue{W{\red{E{\orange{R(≧▽≦)}}}}}}}}}}}}}

15/3 , अमर निवास ,

कीर्ति नगर , नई दिल्ली ।

दिनांक : 8 जनवरी 20 … x

प्रिय मोहित,

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हें यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आगामी 15 जनवरी को मैं अपना बारहवाँ जन्मदिन मनाने जा रहा हूँ । इस अवसर पर मेरे घर में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा । मैं इस समारोह में भाग लेने के लिए तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ । समारोह सायं छ: बजे आरंभ होगा । तुम दिन में ही आ जाना । तुम्हारे आगमन से मुझे बहुत प्रसन्नता होगी ।

टेलीफ़ोन से आने की पूर्व सूचना दे देना । मैं तुम्हारे संदेश की प्रतीक्षा करूंगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

संतोष

{ \huge\rm \pink {♡H}\rm \blue {A} \rm \purple {N}\ \rm \green{J} \rm\red {U}\ \rm \orange {H} \rm{U} \rm \gray{I♡}}

Similar questions