Hindi letter on asking principal for scholarship
Answers
I HOPE THIS ANSWER HELP YOU
AND PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST
सेवा में ,
श्रीमती प्रधानाचार्य महोदय ,
स,के,वी,सी1 यमुना विहार स्कूल,
दिल्ली 110094
विषय :- क्षात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की 9वीं कक्षा की विद्यार्थी हूँ। मेरा परिवार बोहोत ही कठिनाइयों से गुजर रहा है। हम घर में 1 भाई और 2 बहन हैं। मेरे पिताजी की मासिक आय केवल 2500 /- रुपये हैं। जिसमे से हमारी पढ़ाई के साथ - साथ घर भी चलाना होता है। मेरी घर की परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि , मुझे अपना पढ़ाई छोड़नी पड़ेगा।
मेरी पढ़ाई में बोहोत ही रूचि है। मैंने प्रत्येक परीक्षाओं में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। और मैं खेल -कूद में भी स्कूल के लिए पदक ला चूकी हूँ। अब मेरा भविष्य आप के हाथ में है। मेरी तमन्ना है कि मैं एक डॉक्टर बनूँ और लोगों को इलाज करके मदद कर सकूं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे क्षात्रवृत्ति देने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी आज्ञाकारी क्षात्र।
निष्ठा
कक्षा - 9वीं - B
अनुक्रमांक - 16
दिनांक -09-04-2020