Hindi letter to friend on positivity
Answers
Answered by
0
सकारात्मक सोच के लिए मित्र को पत्र
रामनगर कॉलोनी
मॉल रोड , चेन्नई ,
दिनांक -३० मार्च,२०२०
प्रिय मित्र राज ,
मैं यहाँ ठीक हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी सकुशल होंगे। मुझे ये सुनकर बहुत दुःख हो हुआ कि तुम अपनी इंजीनियरिंग की परीक्षा में पास नहीं हुए और जिसकी वज़ह से तुम्हारे जीवन में नकारात्मक्ता आ गई है। मैं बस यह कहना चाहता हूँ कि हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचना चाहिए।
जिन्दगी में सफ़लता - असफ़लता , हार - जीत तो चली रहती है। बस हमें सकारात्मक सोच कर आगे बढ़ना चाहिए , क्यूंकि हम जैसा सोचते हैं वैसे ही बनते हैं। मुझे उम्मीद है कि तुम ओर मेहनत करोगे और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सफल होगे।
तुम्हारा प्यारा मित्र
दिनेश
Similar questions