Hindi, asked by bilasinipatra, 1 year ago

hindi letter to frined aboutcelebrating indepence day

Answers

Answered by Draxillus
2
hey friend,

I am meritkshitij here.

26/ब| कटिहार ,सुल्तानगंज
बिहार

प्रिय मित्र सुरेश
आशा है कि तुम कुशल मंगल हो ।भगवान की कृपा से और तुम लोगों की दुआ से मैं भी ठीक हूं और परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं ।तुम्हारे माता पिता कैसे हैं ?
मैंने यह पत्र तुम्हें कुछ जरूरी बात बताने के लिए लिख रहा हूं। जैसा कि तुम जानते होगे स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। सब जगह इसे बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही है। मैं भी इसके लिए उत्सुक हूं ।मैं तुम्हें बता दूं कि मैंने भी अपने विद्यालय में नाटक में भाग लिया, आशा है कि तुम भी मेरे नाटक को देखने अवश्य आओगे ।तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा ।
धन्यवाद
तुम्हारा प्रिय मित्र
क्षितिज




thanks.




pls follow me
Answered by lailaalif2002
0

प्रिय अभिजीत स्नेहमय अभिवादनआशा है तुम प्रसन्न होंगे। कल हमारे समूचे राष्ट्र ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुझे अत्यधिक हर्ष हो रहा है कि मेरे विद्यालय में यह अत्यंत समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने ठीक सात बजे ध्वजारोहण किया। सभी विद्यार्थी पूर्ण गणवेश में सुसज्जित थे। स्कूल बेंड पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। सबने सावधान मुद्रा में खड़े रहकर तिरंगे को नमन किया। देशभक्ति गीतों और नृत्य ने सबके भीतर देशभक्ति का संचार कर दिया। एन एस इस के विद्यार्थियो ने योग और परेड का प्रदर्शन किया। हवा में लहराता हुआ तिरंगा सभी में ओज भावना जगा रहा था। प्रधानाचार्य महोदय व मुख्य अतिथि ने भाषण दिए। राष्ट्र वंदन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। लड्डू वितरण के पश्चात् हम सभी पटेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आनंद लेने गए। विद्यालय में इस प्रकार राष्ट्रीय पर्व मनाना बहुत आनंद देता है। अपने अगले पत्र में तुम लिखना कि तुम्हारे विद्यालय में ये कैसे मनाया गया। शेष कुशल

शुभकामना सहित

तुम्हारा मित्र

........

Similar questions