Physics, asked by TheTopper4845, 10 months ago

Hindi letter to jila parishad adyaksh for jal sakant and save water through large scale in hindi

Answers

Answered by MotiSani
0

परीक्षा भवन

(शहर का नाम)

दिनांक: 8 अगस्त 2019

जिला परिषद अध्यक्ष

जिला परिषद

(शहर का नाम)

महोदय जी,

मैं ________ मौहल्ले का रहने वाला हूँ और इस पत्र के ज़रिए मैं अपनी खुद की और बाकी शहर वासियों की तरफ से आपसे विनती करता हूँ की बढ़ रहे जल संकट के लिए कुछ समाधान निकाला जाए।

सभी ये मानते हैं की वह अकेले इसमें क्या कर सकते हैं परंतु अगर हर व्यक्ति कुछ ना कुछ कोशिश करेगा तो एक बड़े पैमाने पर मदद होगी और बदलाव होगा। और जल संकट को कम या खत्म करने का केवल एक ही ज़रिया अपनाने से बहुत ज़्यादा मदद नहीं मिलेगी। ना केवल देशवासियों को बल्कि सरकार को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए और एक बड़े पैमाने पर जल संरक्षण के लिए कुछ करना चाहिए।

आशा करता हूँ की आप और बाकी सभी लोग इस संकट की घड़ी में एकजुट हो कर देश के भविष्य को सुधारेंगे।

आपका आभारी

क.ख.ग.

Similar questions