Hindi, asked by CuriouStudent, 1 year ago

hindi letter to principal on buying sports equipment for school ​

Answers

Answered by kush162
280

परीक्षा भवन,

परीक्षा केन्द्र।

दिनांक: ..............

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,

कालकाजी,

नई दिल्ली

विषय: खेल-कूद के सामान की उचित व्यवस्था करने के लिए पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में खेल-कूद के सामान की कमी की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले वर्ष फुटबाल खेलते समय उसमें प्रयोग होने वाला नेट खराब हो गया था। हमारे पास क्रिकेट खेलने के लिए नई किट नहीं है। टेनिस के लिए बॉल नहीं है। हमारे पास खेल-कूद का जो भी समान उपलब्ध है या तो वह बहुत पुराना है या फिर पुरी तरह खराब हो चुका है।

इसके बारे में हमने कई बार अपने खेल-कूद प्रशिक्षक को सूचित किया था। परन्तु उन्होंने इस विषय में अपनी असमर्थता ही जताई। खेल-कूद की सामग्री न होने से हमारी आगामी खेल-कूद प्रतियोगिता पर बुरा असर पड़ सकता है। यदि यही हाल रहा तो इस प्रतियोगिता में हमारा प्रदर्शन बेकार होगा।

आपसे निवेदन है कि आप हमारे लिए खेल-कूद की नई साम्रगी मँगवाने की कृपा करेंगे ताकि समय से खेलों का अभ्यास शुरू हो सके।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी छात्र,

निलेश

कक्षा: ........

I hope it is very helpful to you.


kush162: bye
kush162: whete do you live in which City
dev5555: show your penis yarr
dev5555: u cheated
kush162: from now onwards we will chat on gmail only .My big brother is taking the mobile due to 10th exams . I'm unfollowing you we will chat only on gmail. Bye
dev5555: ok, but follow ankit8947 , he is very good person
kush162: ok
kush162: bye . goodnight
dev5555: follow him yaar
dev5555: not me
Answered by shikhar333
83

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

------------------ स्कूल,

चौरा, दिल्ली।

विषय-खेलो की उचित व्वस्था के लिए पत्र।

महोदय,

निवेदन है कि मै आपके विद्यालय के कक्षा आठवीं ' फ ' का छात्र हूं ये पत्र खेलो की व्यास्था के ऊपर रौशनी डालना है। में आपको ये सुचित करना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय के खेल व्यवस्था अच्छी नहीं है जैसे - फुटबॉल और बास्केटबॉल का नेट टूटा हुआ हा , क्रिकेट के स्टंप नहीं है आदि। हमारे विद्यालय के बच्चे खेलो की तरफ बहुत आकर्षित होते है।

कृपया आपसे निवेदन है कि खेल व्यवस्था को ठीक करे।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम

कक्षा

Explanation:

now mark me as brainlinist

Similar questions