Hindi, asked by jeyanthisomu5079, 1 year ago

Hindi letter to your uncle about hw u helped people i flood calamity

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

1318, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2019

नमस्ते चाचा जी ,  

मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | चाचा जी मैं इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ की कैसे हमने बाढ़ की आपदा में लोगों की मदद की |

हाल ही में बिहार में बाढ़ आई थी । सरकार भारत ने उन जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए कई चीजें भेजीं, जो बाढ़ में फंसे हुए थे और इस तरह मैंने जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए कुछ कपड़े, खाने की चीजें और दवाएं भी भेजीं। मैंने और मेरे  दोस्तों ने भी मिलकर पैसे भेजे और कपड़े आदि चीज़ें भेजी | वहाँ सब की हालत  देखकर मुझे बहुत बुरा लगा और यह सिर्फ मेरे और मेरे परिवार का एक छोटा सा योगदान था। मुझे उनकी मदद करने के बाद बहुत अच्छा लगा।  अब मुझे कुछ लिखें और साझा करें यदि आपने किसी जरूरतमंद की मदद की।  

आपका भतीजा ,  

सुमित |

Similar questions