Hindi, asked by hemanth12313, 4 months ago

Hindi letter writing to Class teacher

Only Correct answers​

Attachments:

Answers

Answered by ImperialGladiator
23

26. वृद्धाश्रम में वृद्धो की सेवा करने के लिए एक दिन की छुट्टी मांगते हुए वर्गअध्यापक के नाम पर पत्र लिखिए।

सेवा में,

वर्गअध्यापक

[ स्कूल का नाम ]

[ कक्षा/अनुभाग ]

दिनांक - XX/MM/YYYY

महोदय,

निवेदन ये है कि, मैं [ कक्षा/अनिभाग ] का छात्र हुँ।मैं वृद्ध लोगों की सेवा करने के लिए आश्रम की ओर रवाना हो रहा हुँ।इस अवसर पर मेरा वहाँ होना अवशायक् है। इसलिए, मैं एक दिन आनुपस्थिति की छुट्टी का अनुरोध करता हूँ। अतः मैं आपका आभारी रहूँगा, और मुझे बड़ी खुशी मिलेगी।

अपनी लेखनी को विराम देते ही मैं आपसे एक दिन की छुट्टी का अनुरोध करता हूँ।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र।

[पुरा नाम]

[ कक्षा/अनुभाग ]

Answered by Anonymous
326

Answer:

प्रश्न

वृद्धाश्रम में वर्षों वृद्धों की सेवा करने के लिए एक दिन छुट्टी माँगते हुये वर्गाध्यापक के नाम पर पत्र लिखिए।

\rule{300}{3}

औपचारिक पत्र का प्रारुप

  • ➠ दिनांक
  • ➠ सेवा में,
  • ➠ प्रधानाचार्य,
  • ➠ विद्यालय का नाम व पता...
  • ➠ विषय- (पत्र लिखने के कारण)।
  • ➠ महोदय जी,
  • ➠ पहला अनुच्छेद …
  • ➠ दूसरा अनुच्छेद …
  • ➠ आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी शिष्य/शिष्या,
  • ➠ क० ख० ग०
  • ➠ कक्षा ...

\rule{300}{3}

आवश्यक पत्र

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

दिनांक - 9 मार्च 2021

\rule{200}2

सेवा में,

श्रीमान वर्गाध्यापक

जीयनपूर, आजमगढ़

\rule{200}2

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी @LoveYouHindi आपके विद्यालय कक्षा (__) का छात्र हूँ। महोदय मैं एक वृद्धाश्रम के वृद्ध लोगों कि सेवा करता हूँ। इस बार वृद्धाश्रम कि तरफ से एक आयोजन किया गया है जिसमें मुझे ही मुख्य अतिथि के रूप में चुना गया है। इसलिये मेरा वहाँ जाना अति आवश्यक है।

अत: श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मुझे एक दिन कि अवकाश देने कि कृपा करें।

धन्यवाद!

\rule{200}2

आपका आज्ञाकारी शिष्य

@LoveYouHindi

कक्षा - (__) ब

Similar questions