Hindi, asked by YajasJohri, 6 months ago

Hindi mai Shikshak ki mahatta par kavita likhiye please answer . I WILL MARK YOU BRAINLIEST AND FOLLOW YYOU.Also 25.points.toooo

Answers

Answered by HermioneGranger123
2

Answer:

शिक्षक और शिक्षा के सम्मान की बहस,

आज जाने कहां खो गयी है

शिक्षक का सम्मान और शिक्षा से समाज का उत्थान,

शिक्षक का वो कान पकड़ना,

आंखों से ही डराना,

बच्चों के घर शिकायत भेजना,

फिर दादी, दादा का स्कूल पहुंच जाना

और फिर शिक्षक को ही डांट लगाना,

फिर शिक्षक द्वारा हम सभी को समझाना,

जाने कहां गईं ये छोटी छोटी प्यारी बातें

जिनमें ना कोई मनमुटाव, ना गुस्सा, ना था ताव,

किसी भी परिस्थिति में

बस शिक्षक के सम्मान में होते थे

हमारे हर हाव भाव,

अब तो शिक्षक का विद्यार्थी को

प्यार भरी डाँट भी

विवाद का विषय बन जाती है,

शायद अब हम शिक्षा का महत्व

और शिक्षक का दायित्व ही खोते जा रहे,

शिक्षक हमेशा से भगवान से ऊपर है

और शिक्षा हमारा जीवन,

शिक्षा से ही बना मन, शिक्षा से जन-जन,

शिक्षित हो स्वतंत्र हो,

शिक्षा ही है सबसे बड़ा धन।

please mark as BRAINLIEST and don't forget to thank and rate me

Answered by ꜱɴᴏᴡyǫᴜᴇᴇɴ
40

शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। ... शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि हमें शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है।

Hope it helps!!❤️

Similar questions