Hindi, asked by karishma72222, 21 days ago

hindi me 5 muhavare ​

Answers

Answered by kartavyasainiclass6a
2

Answer:

मुहावरा अर्थ वाक्य में प्रयोग

आँखों का तारा बहुत प्यारा श्रीराम दशरथ की आँखों के तारे थे।

छक्के छुड़ाना बुरी तरह हराना शिवाजी ने मुगलों के छक्के छुड़ा दिए।

कान पर जूं तक न रेंगना कुछ भी असर न होना विभीषण ने अपने भाई रावण को बहुत समझाया, पर रावण के कान पर जूं तक न रेंगी।

ईंट-से-ईंट बजाना पूरी तरह नष्ट कर देना यदि कोई शत्रु भारत पर आक्रमण करेगा, तो हम उसकी ईंट-से-ईंट बजा देंगे।

नाक कटना सम्मान खत्म हो जाना दादा जी ने कहा-“यदि अतिथियों की अच्छी खातिरदारी नहीं हुई, तो हमारी नाक कट जाएगी।”

टका-सा जवाब देना साफ़ इनकार कर देना जब मैंने अपने मित्र धर्मदास से कुछ रुपए माँगे, तो उसने टका-सा जवाब दे दिया।

मुहावरा अर्थ वाक्य में प्रयोग

दाल में कुछ काला होना संदेह की बात होना दीनू को पुलिस पकड़कर क्यों ले गई? दाल में कुछ काला है।

नाकों चने चबवाना बहुत परेशान करना राणा प्रताप ने अकबर को नाकों चने चबवाए।

जान हथेली पर रखना जोखिम उठाने को तैयार रहना आज़ादी की लड़ाई में क्रांतिकारी जान हथेली पर रखकर निकलते थे।

टूट पड़ना आक्रमण करना भारतीय सेना शत्रु सेना पर टूट पड़ी।

खून खौलना बहुत क्रोध आना शत्रु द्वारा आक्रमण किए जाने की खबर सुनकर, सैनिकों का खून खौल उठा।

मुँह की खाना हार जाना महाभारत के युद्ध में कौरवों ने मुँह की खाई।

Similar questions