Hindi me do doston ke beech samvaad dijiye?
Answers
Answered by
3
अनिल: "हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो हमको स्कूल में पढ़ने का अवसर मिला है।"
अमर: "तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?"
अनिल: "कल मेरे पिताजी मुझे एक फैक्ट्री में घूमाने के लिए ले गए थे।"
अमर: "अच्छा।"
अनिल: "वहां मैंने देखा कि मेरी उम्र के अनेक बच्चे काम कर रहे थे। मुझे उनकी दशा देखकर बहुत दुःख हुआ।"
अमर: "क्या तुमने उनसे बात भी करी?"
अनिल: "हाँ, मैंने एक बहुत छोटे लड़के से बात करी। वह देखने में बहुत दुबला पतला है। उसने बताया कि उसके माता पिता बहुत गरीब हैं। इसलिए वह स्कूल नहीं जा सकता और उसे अपना पेट भरने के लिए स्वयं श्रम करना पड़ता है।"
अमर: "सच में यह तो बहुत दुःख की बात है।"
अनिल: "मेरे पिताजी ने बताया कि चौदह और पंद्रह वर्ष से कम उम्र के बच्चों से इस प्रकार फैक्ट्री में काम करवाना कानून के विरूद्ध है।"
Similar questions