Hindi, asked by ravirlyadav981, 1 year ago

Hindi me pater leko mobile phone Ke durupyog

Answers

Answered by 1Gaurav11
3
प्रिय रमेश
तिरंगा चौराहा, हमीरपुर
उत्तरप्रदेश
,मोबाइल एक अच्छा डिवाइस है पर तुम इसका अधिक उपयोग करके इससे अपने लिए खतरा बना रहे हो ,देखो मोबाइल से सम्बंधित कुछ नुकसान तुम्हारे सामने मैंने लिखे हैं--
1-बार-बार की परेशानी देने वाला यंत्र 
आप सभी लोगों नें मोबाइल फ़ोन की यह बात तो देखि ही होगी जब आप अपने व्यापार से संबंधी किसी मीटिंग में हों और आपका फ़ोन बज उठे। ऐसे समय में आपका मोबाइल फ़ोन आपके लिए परेशानी और कार्य में रुकावट का विषय बन जाता है। यह असुविधा इसलिए होती है क्योंकि आज के दिन में मनुष्य नें मोबाइल फ़ोन को एक निरंतर संचार का माध्यम बना दिया है।
2-स्वास्थ पर बुरा प्रभाव 
वैसे तो अभी पूरी तरीके से मोबाइल फ़ोन टावर से होने वाले स्वास्थय पर बुरा प्रभाव के विषय में पूरी पृष्टि नहीं हो पाई है। किन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मोबाइल फ़ोन टावर से कई प्रकार की स्वास्थय हानि हो सकती है जैसे ! कोशिकाओं में असामन्यवृद्धि, मस्तिस्क ट्यूमर, प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता में कमी, नींद में कमी और चिंता,  बच्चों में रक्त का कैंसर, बाँझपन और गर्भपात तथा अन्य कई प्रकार की स्वास्थय से जुडी हुए असुविधाएं। 
3-. समय की बर्बादी
कुछ बच्चे मोबाइल फ़ोन की बुरी आदत लगा लेते है। वह मोबाइल फ़ोन पर लम्बें समय तक फ़ोन पर बात करते हैं, Games खेलते हैं, चित्र और विडियो देखते रहते हैं, सही मायने में अगर हम कहें तो समय की बर्बादी करते हैं।
तुम्हारा मित्र
गौरव तिवारी
बाँदा , उप्र

Thanks;),☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺
Similar questions