Hindi me patra garmi ki chuttiyan kaise bitai saheli ko patra
Answers
this is your answer
firstly write adress name dear friend namasta
मैंने गर्मियों की छुट्टियाँ कैसे बिताई बताते हुए मित्र को पत्र |
Explanation:
बी 27 /2
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली,
21 .08 .2019
प्रिय सखी गीता,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम वह अच्छी होगी| ये पत्र मैं तुम्हे, मैंने अपनी गर्मियों कि छुट्टियां कैसे बिताई बताने के लिए लिख रही हूँ । इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना जी के घर गई। उनका घर हिमाचल प्रदेश में है । मेरे नाना जी के वह बहुत ऊँचे-ऊँचे पहाड़ हैं और वहाँ का वातावरण गर्मियों में भी बहुत ठंडा रहता हैं। मैंने नाना जी के साथ पहाड़ो पर चढ़ाई की और वहाँ की दिनचर्या की बाकी सभी गतिविधियाँ भी नाना जी के साथ की। मुझे पहाड़ी जीवन शैली के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिला। मेरी गर्मियों की छुट्टियाँ बहुत अच्छी बीती ।
तुम्हारी गर्मियों की छुट्टियाँ किसी बीती मुझे लिखना।
तुम्हारी सखी
रिया
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220