Hindi, asked by sumit84552, 7 months ago

hindi me patre papa ko​

Answers

Answered by amanpreetkourkhanuja
1

Answer:

पिताजी को पत्र

रुड़की छात्रावास

RIT, रुड़की

दिनांक 10 जुलाई 2019

मेरे प्रिय पिताजी/ PAPA ,

सादर चरण स्पर्श।

मैं आपको अवगत करना चाहता हूँ की मैं यहाँ पे बहुत अछे और कुशल तरीके से रह रहा हूँ और आपकी कृपा से मैं यहां बहुत आनंद से हूँ। मेरे आस पास का वातवरण बहित ही अच्छा है। कॉलेज के डीन आपके जानने वाले हैं तो इसका मुझे बहुत ही फायदा मिल रहा है। इस वजह से मेरी यहाँ जान पहचान हो गयी है और सब कुछ सही चल रहा है। और मेरी पढाई बहुत ही अच्छी चल रही है।

पिता जी मुझे घर की बहुत यादआती है |माता जी की और छोटे भाई प्रांशु की। माताजी को मेरा चरण स्पर्श व प्रांशु को मेरा प्यार। पापा यहाँ का खाना पीना घर जैसा नहीं है मुझे घर के खाने की बहुत याद आती है।

पापा मुझे वह घर पर बैठना, बहुत बड़े बड़े कमरे में रहना, शाम को बाहर बैठना उसके बाद शाम को घूमना, आपका डाटना, चारों तरफ बहुत ज्यादा याद आता है ।आपकी बहुत याद आती है मैं क्या करूं बाहर में पढ़ाई की वजह से पड़ा हूं वरना मैं घर आ जाता।

यह भी पढ़ें छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को अवकाश हेतु आवेदन पत्र

सादर चरण स्पर्श

आपका आज्ञाकारी पुत्र

मुन्ना बाजपेयी

बीटेक रुड़की

follow me

Similar questions