Hindi, asked by rupeshkumar6, 1 year ago

hindi mein friend ko class Mein first aane par badhai later

Answers

Answered by Pooja2906
16
मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई पत्र 


51/150 वायुविहार 

मुरादाबाद 

20-जून-2017 


प्रिय मित्र दीपक 

नमस्ते 

     तुम्हारे पिता को फोन किया, उन्ही से ज्ञात हुआ की तुम बोर्ड परीक्षा में मुरादाबाद जिले में प्रथम आये हो। इस समाचार को सुनकर मन ख़ुशी से भर गया। मुझे तो पहले से ही विश्वास था की तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह जानकार की तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है ,मेरी प्रसन्नता की सीमा न रही। इस परीक्षा के लिए तुम्हारे परिश्रम और नियमितता ने ही वास्तव में उचाई तक पहुंचाया है। मुझे पूरी आशा थी की तुम्हारा परिश्रम रंग दिखायेगा और मेरा अनुमान सच साबित हुआ। तुमने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया की दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से कुछ भी प्राप्त  सकते है। 

    मई सदैव यह कामना करूँगा की युम्हे जीवन में हर परीक्षा में प्रथम आने का सौभाग्य प्राप्त हो और तुम इसी प्रकार परिवार और विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहो। इस प्रकार मेहनत करते रहो और अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हो। 


तुम्हारा मित्र 

आकाश

Answered by halamadrid
6

अपने दोस्त को पूरी कक्षा में प्रथम स्थान लाने पर अभिनंदन करते हुए पत्र:

४,कृष्णकुंज,

डी. एल.एन. मार्ग,

घाटकोपर(पू)

मुंबई-४०००६६

दिनांक: ३१ दिसंबर,२०१९

प्रिय राकेश,

नमस्ते।

कल ही मुझे य्माँ का पत्र मिला।तब मुझे पता चला कि इस बार परीक्षा में,पूरी कक्षा में तुम्हारा पहला स्थान आया है।यह खबर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।मैंने यह खबर अपने सारे मित्रों को बताई।

राकेश,तुम बहुत होशियार हो।तुम्हारे वजह से मुझे भी प्रेरणा मिली है।अब मैं भी मेहनत करके पढ़ाई करूँगा और परीक्षा में प्रथम स्थान लाने की कोशिश करूंगा।

मैं अगर वहाँ होता,तो मुझे पढ़ाई में तुमसे मदद मिलती।मुझे तुम्हारे जैसा दोस्त मिला है,इस बात का मुझे बहुत अभिमान है।मैं आशा करता हूँ कि तुम्हें इसी तरह कामयाबी मिलती रहे।

तुम्हारे माता पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना।

तुम्हारा दोस्त,

रमेश।

Similar questions