Hindi, asked by neeludwivedi300, 6 months ago

hindi mein koi jungle ke bare mein poem​

Answers

Answered by neetuverma9451267971
0

Answer:

वन से अपना जीवन, वन ही अपना प्राण हैं वन समितियों के माध्यम से, इन्हें बचाना आन है वन अपने हैं, कब्जा इन पर , कोई व्यक्ति नहीं कर ले वन्य जीव हैं मित्र ! न इनका कोई भी शिकार कर ले हर अवैध धंधे पर रखना, अंकुश अपना धर्म है हो ना अवैध चराई-कटाई, खनन न चोर कोई कर ले वन से अपना जीवन, वन ही अपने प्राण हैं हम रक्षक अपने जंगल के, भक्षक को मार भगाएंगे लकड़ी-बल्ली-बाँस मुफ्त रूप में, हम जंगल से पाएंगे वन दोहन से प्राप्त राशि का, अंश प्राप्त होगा हमको अपने जंगल में मंगल हम, मिलकर सभी मनाएंगे वन से अपना जीवन, वन ही अपने प्राण हैं वन समितियों के माध्यम से, इन्हें बचाना आन है।।

Similar questions