Hindi, asked by sonamjalan943115, 10 months ago

Hindi mein nibandh Corona Ek vaishvik mahamari​

Answers

Answered by bhatiamona
97

कोरोना वैश्विक महामारी में निबंध

करोनो वायरस ने पूरी दुनिया को अस्त-व्यस्त कर दिया है| आज पूरे संसार में कोरोनावायरस आज पुरे संसार में आज पूरे संसार में यह एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है| कोरोनावायरस कई तरह के विषाणुों यानी वायरस का एक समूह है, यह अनेक तरह के प्राणियों में रोग उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।

सब को अपने घरों में कैद कर के रख दिया है , अपनों से दूर कर के रख दिया है| इस बीमारी  ने तो अपनों के दुःख और सुख  में जाने के रोक लगा दी है | इस बीमारी से एक दुसरे ही खतरा है| सब को डरा कर रख दिया है| इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया है|

इस महामारी ने पूरे संसार की ना केवल अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी बिगाड़ दिया है। गरीब से लेकर अमीर तक सभी को एक जैसा बना दिया है| इस महामारी से कोई नहीं बच पा रहा है| दुनिया में सभी देशों की हालत आज खराब हो चुकी है , सारे अपने घरों में बंद है |

इस बीमारी से एक दुसरे ही खतरा है| सब को डरा कर रख दिया है| इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया है|

सर्दी-जुकाम होने के साथ-साथ खांसी, नाक बहना, तेज बुखार आदि जैसे लक्षण पैदा हो जाते हैंष जिनके कारण मरीज की स्थिति कभी-कभी अत्यंत गंभीर हो जाती है और उसकी मृत्यु होने तक की संभावना पैदा हो जाती है।

दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला नोवेल कोरोनावायरस है| विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम कोविड 19 रखा है। चीन के वुहान शहर से निकलकर ही ये कोरोनावायरस पूरे संसार में फैल चुका है और इस वायरस ने विश्व के लगभग सभी देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16933006

Prakriti ke Prati Samman ki coronavirus Jaisi mahamari se Hamen Bhavishya mein bachayega​...essay of 500 words in hindi

Similar questions